नई दिल्ली: ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ की मौत के बाद शाही राजपाट संभाल रहे उन्हें बेटे किंग चार्ल्स की तस्वीर वाले सिक्कों की पहली झलक सामने आई है. किंग चार्ल्स की छवि को प्रदर्शित करने वाले पहले ब्रिटिश सिक्कों का अनावरण रॉयल मिंट द्वारा किया गया है, जिसमें परंपरा के अनुसार दिवंगत महारानी एलिजाबेथ के विपरीत दिशा में नए सम्राट की तस्वीर है.
ब्रिटेन में 50 पेंस ($ 0.55) के नए सिक्कों पर किंग चार्ल्स की छवि दिखाई देगी, जो आने वाले महीनों में प्रयोग में आना शुरू हो जाएंगे. साथ ही 5 पाउंड के एक स्मारक सिक्के पर भी किंग चार्ल्स की तस्वीर होगी, जिसमें विपरीत तरफ एलिजाबेथ की दो नई तस्वीरें भी होंगी. सिक्कों पर अपने पूर्ववर्ती राजा या रानी की तस्वीर होने की प्रथा ओलिवर क्रॉमवेल के 10 साल के गणतंत्र के बाद 1660 में फिर बहाल की गई राजशाही के बाद शुरू हुई थी.
मार्टिन जेनिंग्स द्वारा डिजाइन किये गए इन सिक्कों को किंग चार्ल्स ने व्यक्तिगत रूप से आधिकारिक मंजूरी दी थी. छवि एक लैटिन इंस्क्रिप्शन से घिरी हुई है जिसका अनुवाद ‘किंग चार्ल्स III, ईश्वर की कृपा से, आस्था के रक्षक’ है.
ब्रिटिश शिल्पकार मार्टिन जेनिंग्स ने सिक्कों के बारे में कहा कि यह उनके द्वारा किया गया सबसे छोटा काम है, लेकिन उन्हें यह जानकर खुशी होती है कि आने वाली सदियों तक इसे दुनिया भर के लोगों द्वारा देखा और इस्तेमाल किया जाएगा.
70 साल तक गद्दी संभालने के बाद महारानी एलिजाबेथ का 96 साल की उम्र में 8 सितंबर को निधन हो गया था. फिलहाल उनकी छवि वाले लगभग 27 बिलियन सिक्के प्रचलन में हैं जिन्हें समय के साथ धीरे-धीरे किंग चार्ल्स के सिक्कों के साथ बदल दिया जाएगा.
ब्रिटेन के राजा चार्ल्स III की छवि वाले 50 पेंस के आधिकारिक सिक्के का अनावरण द रॉयल मिंट ने लंदन में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ के फोटो वाले पांच सिक्कों के साथ किया है. द रॉयल मिंट म्यूजियम के निदेशक केविन क्लैंसी ने कहा कि जैसे ही हम एलिजाबेथन से कैरोलियन युग की ओर बढ़ते हैं, यह दशकों में ब्रिटेन के सिक्कों में सबसे बड़े बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है. पहली बार इस पीढ़ी के लोग एक अलग तस्वीर वाला सिक्का देखेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved