इन्दौर। सरकार की वन-नेशन, वन-राशन कार्ड की सुविधा यानी किसी भी प्रदेश के लोग कहीं से भी मुफ्त राशन ले सकते हैं। इस योजना के शुरू होते ही इंदौर में करीब 76 हजार ऐसे हितग्राही हैं, जो आसपास के जिलों में निवास करते हैं, लेकिन राशन लेने इंदौर आते हैं। विभाग ने 336 आवेदनों पर मुफ्त राशन भी उपलब्ध कराया है।
वन नेशन, वन राशन यानी एक देश में निवास करने वालों को एक जैसे ही मुफ्त राशन की सुविधा भारत सरकार द्वारा शुरू होने के बाद अपडेट किए गए कार्ड हितग्राहियों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इंदौर की राशन प्रणाली इतनी पुख्ता हो चुकी है कि अब आसपास के जिलों में निवास कर रहे हितग्राही भी इंदौर आकर ही राशन लेना पसंद कर रहे हैं।
इंदौर जिले से जुड़े धार, उज्जैन, देवास, रतलाम सहित उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड तक के हितग्राही इंदौर जिले में आकर राशन प्रणाली का लाभ ले रहे हैं। तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं प्रतिमाह व पांच किलो तक का राशन प्रधानमंत्री योजना के तहत बांटा जा रहा है।
डाटा और आटा साथ में
खाद्य एवं औषधि विभाग की अधिकारी मीना मालाकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में राशन की दुकानों को हाईटैक कर दिया गया है, जिसके तहत राशन के साथ ही राशन दुकानों पर 2 से लेकर 5 रुपए तक की सस्ती दरों में इंटरनेट डाटा सुविधा भी मिल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved