नई दिल्ली। सरकार (government) ने गुरुवार को अर्थव्यवस्था में सख्त ब्याज दरों के अनुरुप कुछ छोटी बचत योजनाओं (small savings schemes) पर दरों में 30 आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद डाकघरों में तीन वर्षों के सावधि जमा (Fixed deposit of three years) पर अब 5.5 प्रतिशत की जगह 5.8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए इसमें 30 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कई है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) के लिए ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। इन्हें 7.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.6 प्रतिशत कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह वृद्धि अक्तूबर से दिसंबर महीने की तिमाही के लिए की गई है। वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड के मामले में सरकार ने कार्यकाल और ब्याज दरों दोनों में संशोधन किया है। बता दें इस वर्ष रिजर्व बैंक ने मई से बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 140 आधार अंकों की वृद्धि की है, उसके बाद बैंकों को जमा पर भी ब्याज दरें बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved