जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में आज गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) खमरिया में F6 सेक्शन में भीषण आग (Fire) लगी. इस हादसे में फैक्ट्री के 11 कर्मचारी घायल हुए जिन्हें खमरिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग खाक हो गई, वहीं आग को बुझाने का काम जारी है. यह हादसा अल्यूमिनियम पाउडर भरते वक्त हुआ. जानकारी के मुताबिक, ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के फिलिंग सेक्शन 6 में बमों में बारूद (gunpowder in bombs) भरा जा रहा था. गुरुवार दोपहर 2.30 बजेे बारूद बनाते समय मेल्टिंग बॉक्स में विस्फोट से अचानक से आग भडक़ गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved