सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत गुरुवार को सूरत में 2.7 किलोमीटर लंबे रोड शो के साथ की. रोड शो के बाद पीएम मोदी ने सूरत में 3400 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने सूरत के लोगों की मेहनत का जिक्र करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि यह शहर मेहनत करने वालों की बहुत कद्र करता है. पीएम ने कहा कि सूरत के व्यापारी देश के करोड़ों लोगों को रोजगार दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘सूरत के लोग वह दौर कभी भूल नहीं सकते, जब महामारियों को लेकर, बाढ़ की परेशानियों को लेकर यहां दुष्प्रचार को हवा दी जाती थी. यहां के व्यापारियों से मैंने एक बात कही थी कि अगर सूरत शहर की ब्रैंडिंग को गई तो हर सेक्टर, हर कंपनी की ब्रैंडिंग अपने आप हो जाएगी. सूरत के लोगों ने यह करके दिखा दिया है. मुझे खुशी है कि आज दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते शहरों में सूरत का नाम भी शामिल है.’
पीएम ने कहा, ‘पिछले 20 वर्षों में सूरत ने बाकी शहरों की अपेक्षा तेजी से प्रगति की है. यह प्रसिद्धि आपकी मेहनत का ही प्रमाण है. यहां के नए ड्रेनेज सिस्टम ने शहर को नया जीवनदान दिया है. नई टेक्नोलॉजी से शहर को स्वच्छ करने में बहुत मदद मिली है. यहां झुग्गियों की संख्या में भी काफी कमी आई है. झुग्गी-बस्ती में रहने वाले करीब 80000 गरीब लोगों के लिए घर बनाए गए हैं. इससे उनके जीवनस्तर में भी सुधार आया है. डबल इंजन की सरकार बनने के बाद गरीबों के घर भी तेजी से बन रहे हैं और उन्हें दूसरी अन्य सुविधाएं भी तेजी से मिलने लगी हैं.आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में अभी तक लगभग 4 करोड़ गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज मिल चुका है. इसमें से 32 लाख से अधिक मरीज गुजरात के हैं और लगभग सवा लाख सूरत से हैं. इसके अलावा छोटे-मोटे रोजगार करने वाले 35 लाख साथियों को बिना गारंटी के बैंकों से सस्ता लोन मिल चुका है.’
सूरत 4-P का उदाहरण है, बनने जा रहा डायमंड ट्रेडिंग का वैश्विक हब: PM मोदी
सूरत के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस सदी के शुरुआती दशकों में जब दुनिया में 3-P यानी पब्लिक-प्राइवेट और पार्टनरशिप की चर्चा होती थी, तब मैं कहता था कि सूरत 4-P का उदाहरण है. 4-P यानी कि पीपल, पब्लिक, प्राइवेट और पार्टनरशिप. यह मॉडल सूरत को विशेष बनाता है. व्यापार, कारोबार में लॉजिस्टिक्स का कितना महत्व होता है, ये सूरत के लोग बहुते अच्छे से जानते हैं. न्यू लॉजिस्टिक्स पॉलिसी से सूरत को बहुत लाभ होने वाला है. मल्टी मॉडल कनेक्टिवटी के लिए भी सूरत में एक बड़ी योजना पर काम शुरू हो चुका है. सूरत के कपड़ा और हीरा कारोबार से देशभर के अनेक परिवारों का जीवन चलता है. ड्रीम सिटी प्रोजेक्ट जब पूरा हो जाएगा तो, सूरत विश्व के सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक डायमंड ट्रेडिंग हब के रूप में विकसित होने वाला है.’
कल अहमदाबाद में मेट्रो लाइन का लोकार्पण करेंगे PM मोदी
पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी आज शाम मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह शु्क्रवार अहमदाबाद, भावनगर और अंबाजी में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. देश की तीसरी वन्देभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन. कल गांधीनगर रेलवे स्टेशन से वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी. इसी ट्रेन में सवार होकर पीएम कालूपुर पहुंचेंगे. यहां से 2 मेट्रो रेल रूट की शुरुआत करेंगे. अहमदाबाद के एईएस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. PM मोदी राजकोट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 334.33 करोड़ रुपए से बने 3526 घरों कालोकार्पण करेंगे.
एक महीने में दूसरी बार गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
इसके अलावा अंबाजी में 7200 करोड़ से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. अंबाजी मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद वह गब्बर तीर्थ में महा आरती में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री इससे पहले 27 अगस्त को गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर आए थे. इस दौरान वह साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने 7500 खादी कारीगर महिलाओं के साथ चरखा चलाया था. खादी उत्सव के बाद PM ने साबरमती नदी पर बने ‘अटल फुटओवर ब्रिज’ का लोकार्पण किया था. इसके बाद 28 अगस्त को कच्छ जिले में ‘स्मृति वन’ समेत करीब एक दर्जन परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. भुज में करीब 4400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. इसमें सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर भी शामिल थी. बता दें कि इस साल दिसंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव संभावित हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved