उज्जैन। कृषि उपज मंडी में व्यापारी करोड़ों की टैक्स चोरी कर रहे हैं। इसके अलावा यहां गैर कृषि व्यवसाय, सुरक्षा के इंतजामों की कमी सहित मूलभूत सुविधाओं में सुधार को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने कृषि मंत्री कमल पटेल को ज्ञापन दिया और निराकरण की मांग की।
किसान मोर्चा के नेताओं ने बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि कृषि उपज मंडी उज्जैन में व्यापारी टैक्स चोरी द्वारा करोड़ों रुपए की हेराफेसरी कर रहे हैं। इसके लिए व्यापारियों ने दुकानों के पीछे की और से रास्ते बना रखा हैं। जिसके माध्यम से पीछे वाले दरवाजे से ये उपज लेकर मंडी टैक्स की चोरी करते हैं। सभी दरवाजे सख्ती से बंद करवाएं जाए और सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। किसानों को रासायनिक खाद की समस्या दूर की जाए। इसके लिए सोसाइटी के माध्यम से खाद बीज का वितरण किया जाए। किसानों की सुविधा के लिए मंडी में विश्राम गृह, पेयजल, प्रकाश, सड़क जैसी मूलभूत व्यवस्था बिगड़ी हुई है इसे सुधारा जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved