img-fluid

एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर तक चमचमाती सडक़ बनेगी…

September 28, 2022

साढ़े 4 करोड़ के टेंडर जारी, सडक़ के दोनों ओर आकर्षक बैंच, रैलिंग और म्यूरल लगेंगे

इंदौर। नगर निगम (Nagr Nigam) जल्द ही एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर (Airport To Super Corridor) तक नई सडक़ बनाने जा रहा है, जिसके आसपास के हिस्सों को बेहतरीन ढंग से सजाया जाएगा। इसके लिए आज निगम ने टेंडर जारी किए हैं। सडक़ के दोनों छोर पर आकर्षक फुटपाथ, बैंच, रैलिंग के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के म्यूरल लगाए जाएंगे।


हाल ही में हुई एमआईसी की बैठक में इस पर सहमति बन गई थी और आज निगम की योजना शाखा द्वारा इसके लिए साढ़े चार करोड़ के टेंडर जारी किए गए हैं। विमानतल और बिजासन मंदिर की सडक़ के सामने के हिस्सों को भी विशेष तौर पर संवारने की तैयारी है, ताकि वहां आने-जाने वाले लोगों को क्षेत्र का नजारा अलग ही देखने को मिले। अधिकारियों के मुताबिक पहले दौर में सुपर कॉरिडोर तक सडक़ का निर्माण किया जाएगा और ठेका लेने वाली फर्म को वहां बेहतर कार्य करने की पहले ही हिदायत दी जाएगी, ताकि कार्य में लापरवाही न हो। आने वाले दिनों में इंदौर में कई बड़े कार्यक्रमों के चलते निगम विमानतल वाले क्षेत्र को पूरी तरह संवारने में जुटा है। इसी के चलते वहां बनाई जा रही नई सडक़ को भी आदर्श सडक़ पलासिया के पैटर्न पर बनाने की तैयारी है। सडक़ के पास बनाए जाने वाले आकर्षक फुटपाथों पर बैंच, म्यूरल और फव्वारे लगाने की भी योजना है, लेकिन फव्वारों को लेकर अभी सहमति नहीं हो पा रही है।

Share:

पिता के सामने नहीं निकलते थे स्वर कोकिला के सुर, Lata Mangeshkar ने खुद बताई थी इसकी वजह

Wed Sep 28 , 2022
मुंबई। लता मंगेशकर अगर आज हमारे बीच होतीं तो अपना 94वां जन्मदिन मना रही होतीं। लेकिन, वक्त ने इस वर्ष फरवरी में स्वर कोकिला को हमसे छीन लिया। भले ही सशरीर लता दीदी आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी सुरीली आवाज आज भी हमारे मन को तर करती है। उनके गाए गीतों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved