नई दिल्ली । रुपये की गिरावट (rupee depreciation) का सिलसिला जारी है। आज एक बार फिर भारतीय मुद्रा ने डॉलर के मुकाबले गिरने का नया रिकॉर्ड (new record) बनाया। रुपये की गिरावट के कारण मुद्रा बाजार (money market) में आज 1 डॉलर की कीमत 82 रुपये के करीब पहुंच गई।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था में मंदी आने की आशंका के कारण अमेरिकी निवेशक लगातार पूरी दुनिया में बिकवाली करके अपना पैसा समेटने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी वजह से जहां एक ओर डॉलर इंडेक्स पिछले बीस साल के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है, वहीं रुपये समेत दुनिया भर के ज्यादातर देशों की मुद्रा में डॉलर की तुलना में कमजोरी आई है। एजेंसी/हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved