भोपाल। वाहन पोर्टल पर 1 अगस्त से लेकर अब तक पूरे प्रदेश में 1.5 लाख से ज्यादा नॉन कमर्शियल वाहनों (दो पहिया, चार पहिया वाहन) के रजिस्ट्रेशन अब तक हो चुके हैं, लेकिन अभी तक वाहन मालिकों को रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं मिले हैं। ग्वालियर आरटीओ कार्यालय को दो दिन पहले 70 रजिस्ट्रेशन कार्ड ट्रायल के तौर पर दिए गए थे, लेकिन इनमें आरटीओ के डिजिटल साइन प्रिंट होकर नहीं आ रहे थे। बारकोड युक्त रजिस्ट्रेशन कार्ड में आरटीओ के डिजिटल साइन होना शुरू हो चुके हैं, लेकिन आरटीओ कार्यालय के पास खाली रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं है। परिवहन विभाग ने आधी-अधूरी तैयारियों के साथ वाहन पोर्टल पर नॉन कमर्शियल वाहनों के रजिस्ट्रेशन करना तो शुरू कर दिया, लेकिन आलम यह है कि 56 दिन बाद भी लोगों को रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं मिले। वाहन पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने वाले वाहन मालिकों को अब बारकोड युक्त रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रदान किया जाना है।
दरअसल, वाहन पोर्टल के शुरू होने से पहले स्मार्टचिप कंपनी चिप वाला रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रदान कर रही थी, लेकिन अब क्यूआर कोडयुक्त रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रदान किया जाना है। इस कार्ड की खासियत यह है बारकोड को स्कैन कर वाहन की पूरी जानकारी देश में कहीं भी प्राप्त की जा सकती है। अभी तक यह व्यवस्था नहीं थी। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई का कहना है कि एम परिवहन एप के माध्यम से वाहन मालिक रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी निकाल सकते हैं। इससे भी वाहन की डिटेल निकाली जा सकती है। हालांकि वाहन मालिकों का कहना है कि जब उन्होंने वाहन का रजिस्ट्रेशन करा लिया है तो फिर फोटोकॉपी क्यों निकालें? उन्हें रजिस्ट्रेशन कार्ड मिलना चाहिए।
कहां कितने नॉन कमर्शियल वाहन अब तक हुए रजिस्टर्ड
एनआईसी के साथ बैठक कर खामियों को दूर करेंगे
वाहन पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर्ड हुए वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड की प्रिंटिंग को लेकर जो दिक्कत आ रही है, उसको लेकर एनआईसी वाहन पोर्टल से संबंधित अफसरों के साथ बैठक की जाएगी। जो भी खामी आ रही है उसे दूर कर जल्द सभी को रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किए जाएंगे। सभी जिलों को पर्याप्त मात्रा में प्लेन कार्ड भी भेजे जाएंगे। जिससे वाहन मालिकों को समय पर रजिस्ट्रेशन कार्ड मिले सकें।Ó
संजय कुमार झा, परिवहन आयुक्त
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved