img-fluid

Road Safety Cricket Series: आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराया

September 28, 2022

रायपुर। रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज में (Road Safety Cricket Series) मंगलवार की रात रायपुर में खेले गए मैच में आस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड ( England) को छह विकेट से पराजित कर दिया है। 160 रनों का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम आरंभ से ही आक्रामक खेली। कप्तान वाटसन सहित अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन के चलते आस्ट्रेलिया ने 13.4 ओवर में ही कुल चार विकेट पर 164रन बना लिए।

रोड सेफ्टी क्रिकेट (Road Safety Cricket Series) के अंतर्गत शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में चल रहे मैच में दूसरा मैच शुरू हो चुका है। ये मैच आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। अभी दिमित्रि चार रन पर और फिल पांच रन पर खेल रहे हैं। दो ओवर में कुल 16 रन बनाए गए हैं।


अब तक हुए सात ओवर में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 57 रन बिना लिए हैं। वहीं, इसके बाद के ओवर में इंग्लैंड को लगातार दो झटका लगा। केवल दो रनों पर दो विकेट गवां दिए। 24 गेंदों में 34 रन बनाकर फिल आउट हुए। जबकि दिमित्रि 21 गेंदों में 19 रन पर आउट हो गए।

इधर, अभी-अभी इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है। कप्तान बेल 14 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए। मैच में अब तक 12 ओवर हो चुके हैं। इसमें इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 90 रन बनाए हैं। 19 ओवर तक कुल 152 रन बने थे। आखिरी ओवर में इंग्लैंड की पारी 160 रन पर सिमट गई। इस दौरान इंग्लैंड ने कुल छह विकेट खोए। जेम्स 10 रन और क्रिस 9 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही फिल और मेडी ने 34-34 रनों की पारी खेली।

160 रनों का लक्ष्य पाने के लिए आस्ट्रेलिया ने तूफानी शुरूआत की। कप्तान शेन वाटसन ने केवल 10 गेंदों में 20 रन पीट दिए। आस्ट्रेलिया ने पहला 50 रन तेजी से बनाया। केवल 4.3 ओवर में इन्होंने 50 रन बना लिया था। 57 रनों के स्कोर में आस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। इस समय तक शेन वाटसन 41 रनों के साथ क्रीज पर बने हुए हैं। आस्ट्रेलिया ने नौवे ओवर तक तीन विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे। बेन डंक ने केवल 12 गेंदों में 42 रन पीट दिए।

Share:

Ind vs SA : पहला टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

Wed Sep 28 , 2022
तिरुवनंतपुर। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के भारत दौरे (India tour) की शुरुआत 28 सितंबर को होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (T20 International matches) से होने जा रही है। मेहमान टीम भारत ने तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved