• img-fluid

    दम घुटने और पानी में डूबने से हुई अंकिता भंडारी की मौत – पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा

  • September 27, 2022


    देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) के अंकिता भंडारी हत्याकांड में (In Ankita Bhandari Murder Case) अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ (Revealed from the Postmortem Report of Ankita) कि उसकी मौत (Her Death) दम घुटने और पानी में डूबने से हुई (Due to Suffocation and Drowning in Water) । अंकिता के स्वजन पोस्टमार्टम के बाद से ही उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे। उन्हें भी यह रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गई।


    इस बीच मामले की जांच कर रही एसआइटी ने रिसार्ट पहुंचकर वहां के स्टाफ के बयान दर्ज किए। घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए। अब आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या सहित गिरफ्तार तीनों आरोपियों को एसआइटी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए मंगलवार को अदालत में अर्जी दाखिल की जा सकती है।

    वहीं एम्स के चार डाक्टरों के पैनल ने अंकिता का पोस्टमार्टम किया था। अंकिता के शव का पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश के चार डाक्टरों के पैनल ने किया है। सोमवार शाम को विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट एसआइटी को मिल गई। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना और डूबना बताया गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मृतका के स्वजन के साथ भी साझा कर दी गई है।

    Share:

    इंडियन आइडल 13: कंटेस्टेंट को निकाला, मंत्री ने सपोर्ट में मीम्स से दिया जवाब

    Tue Sep 27 , 2022
    मुंबई। इंडियन आइडल (Indian Ideol) 13 शो (Show) को जमकर ट्रोल (Troll) किया जा रहा है. शो में अरुणाचल प्रदेश (Arunanchal pradesh) के सिंगर-कंपोजर (Singer composer) रीतो रीबा ऑडिशन (Audition) देने आए थे. रीतो ने ऑडिशन राउंड में अपनी सुरीली आवाज (melodious voice) और दमदार गायकी (strong singing) से लाखों लोगों के दिलों में जगह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved