नागदा। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत सोमवार से हो गई है। शुभ मुहूर्त में घर, पांडालों में घट स्थापना की गई। इसी के साथ कपल व पारंपरिक गरबों की शुरुआत भी हुई। सुबह से ही माता को घर, पांडाल में ले जाने का क्रम चल रहा था। भक्त जुलूस के रुप में माता को लेकर पहुँचे। इस दौरान बालिकाओं ने जुलूस की अगवानी में गरबा भी किया। नवरात्र की शुरुआत के साथ ही कपल व पारंपरिक गरबों की शुरुआत भी हुई। आर्य मैरिज गार्डन में आराधना ग्रुप के तत्वावधान में कपल तो किरण टॉकिज चौराहा, बद्रीविशाल मंदिर, दीनदयाल चौक, गवर्नमेंट कॉलोनी, बंगला कॉलोनी में पारंपरिक गरबे हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved