उज्जैन। नवरात्रि के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने अभी पांच जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए है। रेल अधिकारियों के अनुसार कुछ अन्य ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाने की प्रक्रिया चल रही है। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि यात्रियों की भीड़ नवरात्रि से लेकर दीपावली तक अधिक रहेगी। सामान्य कोचों में यात्रियों को परेशानी न हो, इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। पीआरओ के अनुसार अभी जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को सुविधा दी जा रही है उनमें मुंबई सेंट्रल, नईदिल्ली-दुरंतो एक्सप्रेस, नईदिल्ली-मुंबई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल है। इन सभी में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाए गए है।
इनमें सेकंड एसी और थर्ड एसी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए गए है तथा जारी निर्देशों के अनुसार क्रमश: 3 अक्टूबर से 1 नवंबर तक अस्थाई रूप से इन अतिरिक्त कोचों की सुविधा यात्रियों को मिल सकेगी। इधर निजी बसों में भी यात्रियों की भीड़ बढऩे लगी है तथा निजी ट्रेवल्स एजेसियों के माध्यम से अन्य चौपहिया वाहनों की भी बुकिंग हो रही है। ये बुकिंग और यात्रियों की आवाजाही देश के विभिन्न प्रमुख देवी मंदिरों के लिए हो रही है। बस संचालकों के अनुसार बुकिंग तीन-चार दिनों पहले से ही कराई जा रही है क्योंकि बसों में सीट निर्धारित संख्या में है और यात्रियों की संख्या अधिक।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved