नई दिल्ली । हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री (Famous Actress of Hindi Cinema) आशा पारेख (Asha Parekh) को 2022 का (For 2022) दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) 30 सितंबर को (On 30th September) दिया जाएगा (Will be Given) । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी घोषणा की।
पुरस्कार की घोषणा करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहब फाल्के के लिए जूरी ने भारतीय सिनेमा में उनके जीवन भर के अनुकरणीय योगदान के लिए आशा पारेख को मान्यता देने और उन्हें पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत की राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा।
इससे पहले उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। गौरतलब है कि आशा पारेख हिंदी सिनेमा में अपने कई किरदारों के तौर पर जानी जाती हैं। उनकी सुपरहिट फिल्मों में कटी पतंग, तीसरी मंजिल, आया सावन झूम के, लव इन टोकियो शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved