मुंबई । एक तरफ जहां बुर्का से आजादी (freedom from burqa) को लेकर पूरे ईरान में महिलाएं एवं छात्राएं सड़कों पर उतरकर अपनी जान दे दही है तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई (Mumbai) में भी एक मुस्लिम शख्स (muslim man) ने बुर्का को ही लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी, क्योंकि वह मुस्लिम रीति रिवाज (Muslim customs) नहीं मान रही थी और बुर्का नहीं पहनती थी। घटना मुंबई के चेंबूर इलाके (Chembur area of Mumbai) की बताई जा रही है।
आरोपी इकबाल शेख ने रूपाली को सोमवार शाम चेंबूर इलाके के पीएल लोखंडे मार्ग पर नागेवाड़ी में मिलने बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच फिर बुर्के व अन्य बातों को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। इस पर रुपाली ने तलाक की मांग दोहराई। कहासुनी व विवाद बढ़ने पर इकबाल ने अपनी जेब से चाकू निकाला और रुपाली के गले पर वार किए और भाग निकला। रुपाली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौजूद लोगों ने पुलिस को खबर की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल के लिए भेजा। मुंबई पुलिस ने आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved