तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान लोगों से मिलने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी कफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। फेसबुक और ट्विटर पर केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार हमले बोल रहे हैं। फेसबुक और ट्विटर पर केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने सोमवार रात भी एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी को कुछ खास उद्योगपतियों का मित्र बताया है।
राजा के ये ’दो हिंदुस्तान’ भारत कभी स्वीकार नहीं करेगा: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सोमवार देर रात ट्वीट कर लिखा कि आज बड़े उद्योगपतियों का अरबों का कर्ज माफ किया जा रहा है। लेकिन, अगर एक किसान या छोटा व्यापारी, छोटा सा भी कर्ज न लौटा पाए तो उसे डिफॉल्टर बता कर जेल में डाल देते हैं। भारत जोड़ो यात्रा, हर अन्याय के खिलाफ है। राजा के ये ’दो हिंदुस्तान’ भारत स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पैसा गायब नहीं होता, यह देश के पांच या छह सबसे अमीर व्यापारियों की जेब में जा रहा है। हम इस अन्याय को स्वीकार नहीं करेंगे।
आज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 20वें दिन की शुरुआत
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 20वें दिन की शुरुआत मलप्पुरम से की। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में भाग लेते नजर आए। राहुल जगह-जगह रुककर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
भाजपा-आरएसएस के लोग लोगों को आपस में लड़ाना चाहते हैं: राहुल
वहीं सोमवार को अपनी पद यात्रा के दौरान भी राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि हम ऐसे भारत को स्वीकार नहीं करने जा रहे हैं जहां विश्वविद्यालय की डिग्री आपको नौकरी नहीं दिला सकती। राहुल ने कहा कि भाजपा-आरएसएस चाहती है कि यह नदी (उनकी रैली में शामिल लोग) बंट जाए, वे चाहते हैं कि लोग आपस में लड़ें। वे एक ऐसी नदी चाहते हैं जहां कोई गिरे तो कोई उन्हें कोई न उठाए और जहां हर कोई अकेला हो। वे बांटकर और नफरत फैलाकर देश को चलाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved