नई दिल्ली। मांग बढ़ने से आने वाले महीने में मकान की कीमतें बढ़ सकती हैं। हाउसिंग डॉट कॉम और नरेडको के सर्वे के मुताबिक, 50% खरीदारों का मानना है कि मांग में सुधार से मकानों के दाम बढ़ सकते हैं। सोमवार को जारी सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, 58 फीसदी खरीदार तैयार मकान खरीदना चाहते हैं।
नरेडको के अध्यक्ष राजन बंडेलकर ने कहा, कोरोना के बाद आवासीय संपत्तियों की मांग तेजी से बढ़ी है। कर्ज की बढ़ती दरों से पैदा हो रही चिंताओं के बावजूद त्योहारी सीजन के साथ आगामी तिमाहियों में देशभर में मकानों की मांग में मजबूती बने रहने की उम्मीद है। सर्वे निवेश योजना बना रहे 1,000 से अधिक प्रतिभागियों के बीच किया गया है।
लागत में वृद्धि से कई बिल्डरों ने कीमतों में किया इजाफा
शेयर बाजार में सूचीबद्ध कई रियल एस्टेट कंपनियों ने कहा, लागत बढ़ने की वजह से उन्होंने पिछले एक साल में कीमतें बढ़ा दी हैं। आने वाले महीनों में मकानों की मांग और बढ़ेगी। इसका सीधा असर कीमतों पर पड़ेगा।
हालांकि, आर्थिक परिदृश्य को लेकर मकान खरीदार थोड़ा सतर्क भी हो गए हैं। 47% लोग रियल एस्टेट में निवेश करना चाहते हैं। 21% शेयर बाजार में, 16 फीसदी एफडी में और 15% लोग सोने में पैसे लगाना चाहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved