खंडवा । एमपी के वन मंत्री विजय शाह (mp forest minister vijay shah) का वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) कर रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर वार किया है। विजय शाह ने राहुल गांधी की निजी जिंदगी पर अटैक किया है। एक सभा को संबोधित करते हुए अनोखे अंदाज में उन्होंने कहा कि मैंने अपने बेटे की शादी 25 साल में करवा दी। मंत्री ने कहा कि 50 की उम्र में भी पप्पू की शादी नहीं हुई है। वन मंत्री विजय शाह यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ’50 की उम्र में भी घर वालों ने पप्पू की शादी नहीं कराई, कोई कमी होगी। हमारे कार्यकर्ता पप्पू की तो शादी हो गई और उसके दो बच्चे हैं।’
दरअसल, 27 सितंबर को हरसूद में नगर परिषद चुनाव है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वन मंत्री ने राहुल गांधी पर हमला किया है। हरसूद चुनावी सभा के दौरान कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला किया है। कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि ज्यादा उम्र हो जाने के बाद अपने यहां शादी नहीं होती है तो रिश्तेदार और अड़ोसी पड़ोसी सवाल करते हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी पूछने लगते हैं कि लड़के में कोई कमी होगी, जब ही इसकी शादी नहीं हो रही है।
वन मंत्री विजय शाह ने यह भी कहा कि सही उम्र में शादी हो जानी चाहिए और परिवार बस जाना चाहिए। यहां 50 की उम्र के बाद भी शादी नहीं हुई। अब मुझसे मेरे कार्यकर्ता पूछते हैं कि पप्पू की अभी तक शादी क्यों नहीं हो रही है। मैंने कहा कि वो तो उनसे जाके पूछो या उनके रिश्तेदारों से पूछो की क्या कमी है पप्पू में। मेरे पप्पू की शादी हो गई है, अब वह 28-29 साल का है और उसके दो बच्चे हैं।
वन मंत्री विजय शाह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने राहुल गांधी पर हमला किया है। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी बौखला गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved