ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Former Chief Minister Uddhav Thackeray) को बड़ा झटका लगा है. शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे (Shiv Sena Founder Bal Thackeray) के करीबी रहे चंपासिंह थापा (Champasingh Thapa) और मोरेश्वर राजे (Moreshwar Raje) ने सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। चंपासिंह थापा ने लंबे समय तक बाल ठाकरे के निजी आवास मातोश्री में सेवाएं दी हैं।
शिंदे के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे
इस मौके पर चंपासिंह थापा और मोरेश्वर राजे ने कहा कि “दिवंगत नेता बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले एकनाथ शिंदे के साथ वो मजबूती से खड़े रहेंगे।”
अंतिम सांस तक बाल ठाकरे की सेवा की
गौरतलब है कि चंपासिंह थापा ने अंतिम सांस तक बाल ठाकरे की सेवा की थी. बाल ठाकरे के बेहद करीबी होने के चलते थापा को ठाकरे की छाया माना जाता था. वह बाल ठाकरे की हर चीज का ख्याल रखते थे।
दोनों का शिंदे ने किया स्वागत
चंपासिंह थापा और मोरेश्वर राजे के साथ आने पर मुख्यमंत्री शिंदे ने खुशी जताई. शिंदे ने दोनों को शॉल भेंट कर उनका स्वागत और अभिवादन किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved