img-fluid

SBI की इन दो स्कीम में 5 हजार से शुरू करें निवेश, मिलेगा बेहतर रिटर्न

September 26, 2022

नई दिल्ली: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं और इसके लिए किसी नई और बेहतर स्कीम की तलाश कर रहे हैं, तो आपके पास एसबीआई की इन दो स्कीम में निवेश करने का अच्छा मौका है. बता दें कि SBI म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की दो नई स्कीम SBI निफ्टी स्मालकैप (Nifty Smallcap) 250 इंडेक्स फंड (Index Fund) और SBI निफ्टी मिडकैप (Nifty Midcap) 150 इंडेक्स फंड (Index Fund) में अभी निवेश का अच्छा मौका है. दोनों न्यू फंड ऑफर (NFO) के सब्सक्रिप्शन का आज यानी 26 सितंबर 2022 को आखिरी मौका है. दोनों ओपन एंडेट फंड है. यानी इसमें निवेशक स्कीम से जब आप चाहे तब बाहर हो सकते हैं.

SBI म्यूचुअल फंड के मुताबिक, एसबीआई निफ्टी स्मालकैप 250 इंडेक्स फंड और एसबीआई निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड में निवेश करने के लिए न्यूनतम सीमा 5000 रुपये है. उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. वहीं एसबीआई निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty Midcap 150 TRI है और SBI निफ्टी स्मालकैप 250 इंडेक्स फंड का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty Smallcap 250 TRI है. दोनों ही स्कीम के फंड मैनेजर हर्ष सेठी हैं. अगर आप इन दो स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है.


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, अगर कोई निवेशक पैसिव इन्वेस्टिंग का सॉल्यूशन तलाश रहा है, तो आपके लिए इंडेक्स फंड बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इंडेक्स फंड ऐसे म्यूचुअल फंड होते हैं, जो एक स्पेसिफिक इंडेक्स को ट्रैक करते हैं. भारत में सेंसेक्स, निफ्टी 50, निफ्टी 500, निफ्टी स्मालकैप 250, निफ्टी मिडकैप 150 जैसे कई सूचकांक है. इंडेक्स फंड में निवेश का फायदा यह है कि यह लो कॉस्ट होता है और इसमें निवेश करना भी बिल्कुल आसान रहता है.

पैसिव फंड हो सकता है बेहतर विकल्प
अगर आप एक नए निवेशक हैं और सीधे इक्विटी मार्केट में निवेश करना चाहते हैं, तो सही स्टॉक चुनना और ट्रैक करना काफी चुनौतीपूर्ण काम होता है. ऐसे में एक पैसिव फंड ही आपके लिए बेहतर विकल्प होता है. यह आपको किसी भी फंड मैनेजर पूर्वाग्रह से बचने में मदद कर सकता है. वहीं, अगर आप मार्केट के एक निश्चित सेगमेंट पर टैक्टिकल नजरिया रखना चाहते हैं, तो पैसिव फंड अच्छे ऑप्शन होते हैं. इंडेक्स फंड्स के जरिए लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन किया जा सकता है.

Share:

बॉर्डर पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने 56 राउंड और 8 बम चलाकर भगाया

Mon Sep 26 , 2022
गुरदासपुर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने नशा तस्करों के नापाक इरादों को एक बार फिर से विफल कर दिया। पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को वापस लौटने के लिए मजबूर हो गए। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक प्रभाकर जोशी ने बताया कि रविवार रात बीओपी पर पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन भारतीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved