नई दिल्ली: सोने का भाव शुक्रवार, 26 सितंबर को वायदा बाजार में हरे निशान में कारोबार कर रहा है लेकिन चांदी के रेट आज गिरे हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भावों में गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) शुरुआती कारोबार में 0.08 फीसदी बढ़ गया है. चांदी (Silver Rate Today) कल के बंद भाव से आज 1.05 फीसदी गिर गई है.
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9 :10 बजे 39 रुपये चढ़कर 49,440 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. आज वायदा बाजार में सोने में कारोबार 49,350 रुपये के स्तर से शुरू हुआ. कुछ समय बाद भाव 49,440 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. बाद में यह थोड़ा बढ़कर 49,350 रुपये पर ट्रेड करने लगा.
चांदी की चमक हुई फीकी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी के भाव में काफी गिरावट आई है. चांदी का रेट आज 591 रुपये गिरावट के साथ प्रति किलो 55,642 रुपये हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 55,800. रुपये से शुरू हुई थी. कुछ देर बाद भाव गिरकर 55,537 रुपये हो गया. इसके बाद इसमें थोड़ी तेजी आई और यह 55,642 पर ट्रेड करने लगा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुस्ती
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भावों में सुस्ती देखने को मिल रही है. सोने का हाजिर भाव आज 0.21 फीसदी गिरा है तो चांदी 1.70 फीसदी गिरी है. सोने का भाव सोमवार को 1,640.35 डॉलर प्रति औंस हो गया है. आज चांदी का हाजिर भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.20 फीसदी गिरकर 18.56 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
शुक्रवार को गिरे थे हाजिर भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 50,326 रुपये का हो गया था. एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए थे और यह 58,366 रुपये बिकी. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 139 रुपये की गिरावट के साथ 50,326 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. गुरुवार को पीली धातु 50,465 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई थी. सोने की तरह चांदी भी 363 रुपये की गिरावट के साथ 58,366 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,729 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved