• img-fluid

    ईरान में नहीं थम रहा हिजाब बवाल, हिंसा में मृत भाई की कब्र पर बहन ने बाल काटकर चढ़ाए

  • September 26, 2022

    तेहरान। ईरान में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, बल्कि यह बढ़ता जा रहा है। मॉरल पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई महसा अमीनी की मौत के बाद से शुरू हुआ आंदोलन उग्र रूप ले चुका है। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिजाब विरोधी आंदोलन के दौरान हिंसा में मारे गए एक ईरानी व्यक्ति की बहन अपने भाई की कब्र पर बाल काटकर चढ़ाती नजर आ रही है।

    ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों में 41 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। अब तक 700 से ज्यादा गिरफ्तार किए गए हैं। इस बीच, हिंसा में मारे गए ईरानी नागरिक जवाद हैदरी को दफनाए जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें हैदरी की बहन भाई की कब्र पर अपने सिर के बाल काट कर ईरान सरकार की हिजाब नीति का विरोध करती नजर आ रही है।


    वीडियो में हैदरी की मौत से दुखी महिलाएं उसकी कब्र पर फूल चढ़ाती दिख रही हैं। वहीं, हैदरी की बहन फूलों से ढकी कब्र के ऊपर विलाप करती हुई अपने बालों को चढ़ाती है, उसके पीछे शोकाकुल महिलाएं खड़ी हैं। इस वीडियो को लेकर ईरानी पत्रकार और कार्यकर्ता मसीह अलीनेजाद ने कहा कि अपने बाल काटकर ईरानी महिलाएं दुख और आक्रोश प्रकट कर रही हैं।

    Share:

    बारिश ने चावल के उत्‍पादन का बिगाड़ा गणित, बढ़ेगी कीमतें!

    Mon Sep 26 , 2022
    नई दिल्‍ली। देश में इस बार मौसम ने जिस तरह अपनी बेरूखी दिखाई और फिर मूसलाधार बारिश (torrential rain) ने अपना कहर बरपाया उससे खरीब फसलों को अधिक नुकसान पहुंचा है, सबसे ज्‍यादा चावल के उत्‍पादन (rice production) पर असर देखाई दे रहा है। खाद्य विभाग (food department) का अनुमान है कि धान की बुवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved