गुना। मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने उज्जैन संभागीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक ली, मंत्री ने जब अफसरों से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली तो अफसर बगले झांकते नजर आए। मंत्री सिसोदिया द्वारा सही जानकारी ना देने से मंदसौर के सीईओ को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिले लापरवाही गड़बड़ी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तत्काल होगी। मंत्री के कड़े तेवर देख अफसरों में हडकंप की स्थिति पैदा हो गई।
7 जिलों के अफसरों की लगाई क्लास, समझाइस फटकार भी।
गुना के बमोरी विधायक मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री महेंद्र सिसोदिया उज्जैन आए। इस दौरान उन्होंने कोठी पैलेस स्थित सिंहस्थ मेला कार्यालय में संभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, देवास, शाजापुर और आगर के जिला पंचायत के सीईओ शामिल हुए। मंत्री सिसोदिया ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लेते हुए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मंदसौर के सीईओ कुमार सत्यम राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं दे पाए इस पर मंत्री नाराज हुए और उन्होंने अधिकारी को जमकर फटकार लगाई।
मंत्री महेंद्र सिंह ने अग्निबाण से चर्चा में कहा केंद्र सरकार व मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी अधिकारियों को नही होती है और बैठकों में आ जाते है मन्दसौर के अधिकारी को सख्त चेतावनी देते कहा है जब आपको योजनाओं की जानकारी नही है तो आप जनता को कैसे लाभ दिलवाएंगे? उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर दोबारा गलती की तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पीएफआई: अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं, कड़ी कार्रवाई
मंत्री सिसौदिया ने महाकाल मंदिर के विकास कार्यो को लेकर कहा कि महाकाल नगरी मे अदभुत विकास कार्य हुआ है आगामी दिवस में मध्यप्रदेश सरकार की पूरी की पूरी केबिनेट ही होने वाली है। सिसोदिया ने पीएफआई पर कहा कि जो अवैध गतिविधियों में या आतंकी संगठन से मिलकर देश को नुकसान पहुंचाने की सोच रखते है तो उनको ज्ञात होने होना चाहिए कि देश के ग्रह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश सरकार के नरोत्तम मिश्रा है जो दम खम से अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगो से निपटना जानते है आतंकी संगठन को भारत देश मे पनपने नही दिया जाएगा।
लाभ से न रहे कोई वंचित, विकास कार्यों में समझोता नहीं: सिसोदिया
केबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एक बार फिर कहा कि हर पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी अफसर कार्यवाही के लिए तैयार रहें, मंत्री ने कहा कि प्रदेश की पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मंत्री ने अफसरों को एक बार फिर चैताया कि वह लापरवाही गड़बड़ी ना करें।
फोटो-1.2
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved