नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में 63 रनों की शानदार पारी खेल टीम इंडिया (team india) की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस धमाकेदार पारी के साथ उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ के एक महारिकॉर्ड को (great record) ध्वस्त कर दिया है। कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही उनसे आगे हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में 48 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से यह पारी खेली।
शानदार रहा है विराट कोहली का करियर
कोहली का टेस्ट क्रिकेट में छोड़कर वनडे और टी20 में बैटिंग औसत 50 के पार है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 49.53 के एवरेज से 8074 रन बनाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 में 63 रनों की पारी खेलने के बाद टी20आई में उनके 3660 रन हो गए हैं। एक नजर कोहली के वनडे क्रिकेट (ODI cricket) के आंकड़ों पर डालें तो इस फॉर्मेट में उन्होंने सबसे अधिक रन बनाए हैं। 43 वनडे शतकों के साथ कोहली ने 50 ओवर फॉर्मेट में 12344 रन जड़े हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved