• img-fluid

    रुपए के साथ सोने की कीमतों में जारी रहेगी गिरावट

  • September 25, 2022

    • डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट के कारण दामों में गिरावट

    नई दिल्ली। डॉलर (Dollar) के मुकाबले (competition) रुपये की कीमत (Price) में गिरावट (competition) के कारण जहां शेयर बाजार (Share market) गोते (Dives) लगा रहा है। वहीं, सोने (Gold) सहित अन्य चीजों (Other things) के दामों (Rate) में गिरावट का दौर (Round) चल रहा है। मजबूत होते डॉलर इंडेक्स (Index) के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi comodity exchange) पर सोने की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव (ups and downs) देखने को मिल रहा है।


    इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन (last business day)  शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर गोल्ड का अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट (Contract) अपने छह महीने के निचले स्तर (Lower lavel) को छूने के बाद 49,399 प्रति 10 ग्राम पर इस सप्ताह क्लोज हुआ. MCX पर सोने की कीमत 49,250 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे गिर गई थीं, जो पिछले छह महीने की सबसे लो लेवल है.

    जारी रह सकती है गिरावट

    सोने का हाजिर भाव 1,639 डॉलर प्रति औंस के इंट्रा डे लो पर पहुंचने के बाद 2 साल के निचले स्तर 1,643 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. कमोडिटी मार्केट के जानकारों के अनुसार, सोने की कीमत में गिरावट लंबे समय तक जारी रह सकती है. क्योंकि वैश्विक मंदी, महंगाई और डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट की वजह से गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है.

    कितनी कम हो सकती है कीमतें

    मार्केट के एक्सपर्ट्स के अनुसार, मजबूत डॉलर और बढ़ी हुई यूएस बांड यील्ड के चलते निवेशकों का रुझान कम हुआ है. डॉलर इंडेक्स 20 साल के अपने सबसे हाई लेवल पर पहुंच गया है. गोल्ड की कीमतें दो साल निचले स्तर पर आ गई हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स निवेशकों को थोड़ा और इंतजार खरीदने की सलाह दी रहे हैं. उनका मानना है कि घरेलू बाजार में सोना 48,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है.

    फरवरी के बाद से गिरावट

    रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद फरवरी 2022 के अंत से भारत में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. फरवरी के अंत में 24 कैरेट सोने का भाव करीब 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था. फिलहाल यह 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है. जियो-पॉलिटिकल कारणों से बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, अक्षय तृतीया के समय अप्रैल-जून तिमाही के दौरान भारत में सोने की मांग में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

    रुपये में बड़ी गिरावट

    अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 81 रुपये के करीब पहुंच गया है. पिछले कुछ महीनों में रुपये की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इसे लेकर अलग-अलग तर्क दिए जा रहे हैं. शुक्रवार को 83 पैसे की गिरावट हुई, जिसे पिछले सात महीने में एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट मानी गई है. इससे पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे गिरा था और 80.98 के निचले स्तर पर पहुंच गया था.

    Share:

    गांव में अचानक पहुंचे खंडवा सांसद, अपने हाथों से एक समर्थक को पहनाए जूते, यह है पूरा मामला

    Sun Sep 25 , 2022
    बुरहानपुर। एक गांव में अचानक सांसद (Member of parliament) की कार पहुंची तो भीड़ जुटने लगी और उसके बाद जो दृश्य सबने देखा, सभी ताले बजाने से खुद को रोक नहीं पाए. सुदामा के घर श्रीकृष्ण(Sri Krishna) के आने जैसा भाव सभी के मन में तब जागा, जब एक सांसद ने अपने हाथों से एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved