img-fluid

MP: सागर में मदद के नाम पर की धोखाधड़ी, बदमाशों ने ATM कार्ड बदलकर निकाले 78 हजार रूपये

September 25, 2022

सागर । शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र (Gopalganj police station area) में एक व्यक्ति की मदद के बहाने दो शातिर बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद आरोपियों ने 8 बार ट्रांजेक्शन(transaction) कर उसके अकाउंट से 78 हजार रुपये निकाल लिए। जब तक पीड़ित को शक हुआ और उसने एटीएम कार्ड (ATM card) देखा तो वह उसका नहीं बल्कि किसी उर का था। इसके बाद पीड़ित (victim) ने गोपालगंज थाने में मामले की शिकायत (Complaint) दर्ज कराई है।

गोपालगंज थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि जगदीश प्रसाद सोनी (Jagdish Prasad Soni) निवासी बाघवाज वार्ड राजघाट रोड शुक्रवार शाम करीब 5 बजे अपने मित्र मुन्ना रजक के साथ एटीएम से रुपए निकालने के लिए तहसीली क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर गया था। जहां रुपये नहीं निकले। ऐन मौके दो युवक घात लगाकर खड़े थे।



बताया जा रहा है कि उनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच होगी। बदमाशों (gangsters) ने मदद करने को कहा तभी पीड़ित के मुताबिक उसने अपना एटीएम कार्ड उस युवक को दे दिया। युवक ने पीड़ित का एटीएम मशीन में लगाया और पीड़ित से पासवर्ड डलवाया। लेकिन तब भी एटीएम से ट्रांजेक्शन नहीं हुआ। और दोनों युवक एटीएम देकर चले गए। पीड़‍ित जगदीश भी अपने घर आ गया। लेकिन जब रात करीब 12 बजे पीड़ित का मोबाइल पर मैसेज आने का सिलसिला शुरू हुआ तो 8 बार में एकाउंट से 78 हजार गायब थे। मामला साफ था कि एटीएम कोई और चला रहा है।

शक हुआ तो पीड़ित के होश उड़ गए, एटीएम कार्ड निकालकर देखा तो वह एटीएम कृष्ण कुमार ओझा के नाम का था। सुबह एसबीआई गोपालगंज ब्रांच से शिकायत कर पीड़ि‍त ने कार्ड ब्लॉक कराया। बैंक से जानकारी मिली कि खाते से आठ बार में करीब 78 हजार रुपए निकाले गए हैं। मामले में अज्ञात बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपए निकाले है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।

Share:

UP का ऐसा गांव जहां हर घर से है एक अधिकारी, जानिए गांव की कहानी

Sun Sep 25 , 2022
जौनपुर/संभल। वैसे तो आज के समय में ज्‍यादातर गांवों से अधिकारी निकलने लगे हैं, लेकिन उत्‍तरप्रदेश के ऐसे कई गांव है जहां पर अधिक संख्‍या में अधिकारियों की संख्‍या है, लेकिन जौनपुर (jaunpur) से 5 किमी दूर बसा माधोपट्टी गांव (Madhopatti Village) है जहां देश को IAS/PCS अफसर देने के लिए मशहूर है। इसी गांव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved