सागर । शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र (Gopalganj police station area) में एक व्यक्ति की मदद के बहाने दो शातिर बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद आरोपियों ने 8 बार ट्रांजेक्शन(transaction) कर उसके अकाउंट से 78 हजार रुपये निकाल लिए। जब तक पीड़ित को शक हुआ और उसने एटीएम कार्ड (ATM card) देखा तो वह उसका नहीं बल्कि किसी उर का था। इसके बाद पीड़ित (victim) ने गोपालगंज थाने में मामले की शिकायत (Complaint) दर्ज कराई है।
गोपालगंज थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि जगदीश प्रसाद सोनी (Jagdish Prasad Soni) निवासी बाघवाज वार्ड राजघाट रोड शुक्रवार शाम करीब 5 बजे अपने मित्र मुन्ना रजक के साथ एटीएम से रुपए निकालने के लिए तहसीली क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर गया था। जहां रुपये नहीं निकले। ऐन मौके दो युवक घात लगाकर खड़े थे।
शक हुआ तो पीड़ित के होश उड़ गए, एटीएम कार्ड निकालकर देखा तो वह एटीएम कृष्ण कुमार ओझा के नाम का था। सुबह एसबीआई गोपालगंज ब्रांच से शिकायत कर पीड़ित ने कार्ड ब्लॉक कराया। बैंक से जानकारी मिली कि खाते से आठ बार में करीब 78 हजार रुपए निकाले गए हैं। मामले में अज्ञात बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपए निकाले है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved