img-fluid

Shardiya Navratri 2022: कल से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि, जानें किस मुहूर्त में घटस्थापना करना होगा शुभ

September 25, 2022

नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रि(Shardiya Navratri ) का नौ दिवसीय पवित्र पर्व सोमवार, 26 सितंबर 2022 को घटस्थापना के साथ ही शुरू हो जाएगा। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। इस दिन लोग माता की चौकी, अखंड ज्योति व देवी प्रतिमा भी स्थापित करते हैं। नवरात्रि में घट स्थापना का विशेष महत्व होता है। इस साल 26 सितंबर को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है। सोमवार को सुबह 6:11 बजे से 07:51 बजे तक कलश स्थापना किया जा सकता है। वहीं अभिजित मुहूर्त में सुबह 11:48 बजे से दोपहर 12:36 तक भी कलश स्थापना पूजा की की जा सकती है। इसके अलावा दिन में और भी कई मुहूर्त हैं जिनमें कलश या घटस्थापना की जा सकती है। तो आइये जानते हैं शारदीय नवरात्रि की घट स्‍थापना विधि, मुहूर्त व लकी राशियों के बार में…



कलश स्थापना विधि:
कलश की स्थापना मंदिर या घर के उत्तर-पूर्व दिशा में करनी चाहिए। मां की चौकी लगा कर कलश को स्थापित करना चाहिए। स्नानादि करने के बाद सबसे पहले कलश स्थापना वाली जगह को गाय के गोबर से लीप लें या गंगाजल छिड़क कर पवित्र कर लें। फिर लकड़ी की चौकी पर लाल रंग से स्वास्तिक बनाकर कलश को स्थापित करें। कलश में जल या गंगाजल भरें और इसमें आम का पत्ता रखें। इसके बाद कलश के ऊपर रखी जाने वाली प्लेट में कुछ अनाज भर लें और उसके ऊपर नारियाल रखें। साथ में एक सुपारी, कुछ सिक्के, दूर्वा, हल्दी की एक गांठ कलश में डालें। चावल यानी अक्षत से अष्टदल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा रखें। इन्हें लाल या गुलाबी चुनरी ओढ़ा दें। कलश स्थापना के साथ अखंड दीपक की स्थापना भी की जाती है। कलश स्थापना के साथ ही पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करें। हाथ में लाल फूल और चावल लेकर मां शैलपुत्री का ध्यान करके मंत्र जाप करें और फूल और चावल मां के चरणों में अर्पित करें। मां शैलपुत्री के लिए जो भोग बनाएं। अखंड ज्योति में गाय का घी शुद्धता के साथ घर में बना घी ही बेहतर होगा।

विशेष मंत्र : ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै।’ मंगल कामना के साथ इस मंत्र का जप करें।

26 सितंबर को शुभ मुहूर्त:
ब्रह्म मुहूर्त- 04:36 AM से 05:23AM तक।
अभिजित मुहूर्त- 11:48AM से 12:36PM तक।
विजय मुहूर्त- 02:13PM से 03:01PM तक।
गोधूलि मुहूर्त- 06:01PM से 06:25PM तक।
अमृत काल 12:11AM, सितम्बर 27 से 01:49 AM तक

नवरात्रि में चमकेगी इन लोगों की किस्‍मत
वृषभ राशि- शारदीय नवरात्रि के 9 दिन वृषभ राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहेंगे. उन्‍हें शुभ समाचार मिलेगा. करियर में बड़ी तरक्‍की मिलेगी. नई नौकरी का ऑफर, प्रमोशन मिल सकता है. आय बढ़ने के प्रबल योग हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्‍यापार में लाभ होगा. बिक्री बढ़ेगी, मुनाफा बढ़ेगा.

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों को भी ये 9 दिन खूब तरक्‍की, पैसा और खुशियां देंगे. इनकम में बढ़ोतरी होगी. अप्रत्‍याशित धन लाभ हो सकता है. आर्थिक हालात बेहतर होंगे. निवेश के लिए अच्‍छा समय है. परिवार में खुशहाली रहेगी.

कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों को मां दुर्गा के आशीर्वाद से खूब सारी खुशियां मिलेंगी. निवेश से लाभ हो सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. करियर में बेहतरी के प्रयासों में सफलता मिलेगी. पुरानी समस्‍याएं दूर होंगी.

धनु राशि– धनु राशि वालों को नवरात्रि के 9 दिन बहुत लाभ देंगे. व्‍यापार बढ़ेगा. वर्कप्‍लेस पर लाभ होगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. आपकी छवि बेहतर होगी. तरक्‍की मिलेगी. परिवार में खुशियां रहेंगी. तनाव दूर होगा.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

14 साल के बच्चे ने IPL में लगाया सट्टा, पैसों को लेकर गड्ढे में दफनाया शव

Sun Sep 25 , 2022
धनबाद । कहावत है कि जुआ और शराब में कब किसकी जान चली जाए कहा नहीं जा सकता । ऐसा ही उदाहरण धनबाद (Dhanbad) में देखने को मिला जहां 14 साल के मासूम की हत्‍या कर उसके दो दोस्तों ने जमीन में दफना (buried in the ground) दिया। मृतक आईपीएल के सट्टे में 40 हजार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved