• img-fluid

    खुशदिल के शॉट पर बाल-बाल बचे नसीम! पाकिस्तान टीम की प्रैक्टिस में बड़ा हादसा टला

  • September 25, 2022

    नई दिल्‍ली। क्रिकेट (Cricket) जितना अनिश्चताओं से भरा खेल है, उतनी ही इसमें इंजरी की भी संभावना रहती है, जो कि कभी भी हो सकती है. फिर चाहे वो मैच का मैदान हो या प्रैक्टिस एरिया(practice area). पाकिस्तान (Pakistan) की टीम भी शनिवार को जब कराची(Karachi) के नेशनल स्टेडियम में वैकल्पिक प्रैक्टिस कर रही थी तो उस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. ये हादसा दरअसल पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी (bowling) की उभरती सनसनी नसीम शाह (Naseem Shah) के साथ होने वाला था. इस हादसे में उनकी कनपटी उड़ सकती थी. उन्हें भयानक चोट लग सकती थी. वो महज कुछ फासले से ही इस हादसे से खुद को बचा सके.



    ट्रेनिंग में 7 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
    अब आप सोच रहे होंगे कि प्रैक्टिस के दौरान ये हादसा भला होता कैसे? तो इसके बारे में भी हम बताएंगे लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि चूंकि वैकल्पिक ट्रेनिंग थी इसलिए इसमें पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक गिनती के सिर्फ 7 पाकिस्तानी खिलाड़ी ही थे जो इस ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा थे, जिनमें नसीम शाह के अलावा, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शान मसूद, मोहम्मद हैरिस, अबरार अहमद, आमेर जमाल के नाम शामिल हैं.

    खुशदिल के शॉट पर बच गए नसीम
    अब हुआ ये कि नेट्स पर नसीम शाह पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज खुशदिल शाह को गेंदबाजी कर रहे थे. उसी दौरान उनकी एक गेंद पर खुशदिल ने इतना करारा शॉट खेला कि नसीम शाह बस बच गए. वो गेंद खुशदिल के बल्ले से लगने के बाद गोली की तरह नसीम की कनपटी के पास से निकली. वो तो नसीम में ऐन वक्त गेंद की लाइन से अपने सिर को हटा लिया नहीं तो ये बड़ा हादसा हो सकता था.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Khel Shel (@khelshel)

    पहले 3 टी20 में आराम के बाद लौटेंगे नसीम शाह
    बता दें कि नसीम शाह को इंग्लैंड के खिलाफ पहले 3 टी20 मुकाबले से आराम दिया गया था. लेकिन चौथे टी20 में उनकी वापसी की संभावना जताई जा रही है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 25 सितंबर को कराची के ही नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये कराची में इस सीरीज का आखिरी मैच होगा. इसके बाद दोनों टीमें लाहौर के लिए कूच करेंगी, जहां 28 और 30 सितंबर के अलावा 2 अक्टूबर को मैच खेले जाएंगे. 7 टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है.

    Share:

    भीलवाड़ा में व्यापारी का अपहरण कर मांगे 5 करोड़, पुलिस ने 3 घंटे में चंगुल से छुड़ाया, तीन बदमाश दबोचे

    Sun Sep 25 , 2022
    भीलवाड़ा। राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा शहर में दिनदहाड़े शनिवार को ऑफिस से अपने घर जा रहे एक व्यापारी का अपहरण हो गया। बदमाशों (gangsters) ने इसमें 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। घटना से सनसनी फैल गई। व्यापारी के अपहरण (Kidnapped) की सूचना मिलते ही अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने करीब तीन घंटे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved