बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा दिव्या दत्ता (Divya Dutta) का जन्म 25 सितंबर, 1977 को लुधियाना के एक हिन्दू पंजाबी परिवार (hindu punjabi family) में हुआ था। डॉक्टर परिवार से ताल्लुक रखने वाली दिव्या (Divya Dutta) के सिर से बचपन में ही उनके पिता का साया उठ गया था, जिसके बाद उनका लालन-पालन उनकी माँ ने अकेले किया। दिव्या की प्रारंभिक शिक्षा सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से हुई । इसके बाद दिव्या ने आगे की पढ़ाई कैम्ब्रिज स्कूल लुधियाना से पूरी की। दिव्या (Divya Dutta) को बचपन से ही अभिनय करने का शौक था। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। अपने करियर की शुरुआत दिव्या ने पंजाबी टेलीविजन कमर्शियल्स में मॉडलिंग से की। इसके बाद वह मुंबई आ गईं।
इसके बाद दिव्या ने कई फिल्मों में दमदार अभिनय किया जिनमें इरादा, ब्लैकमेल, बदलापुर, भाग मिल्खा भाग, स्पेशल 26, हीरोइन, दिल्ली 6, उमराव जान,वीर-जारा,वेलकम टू सज्जनपुर, आदि शामिल हैं।साल 2018 में आई फिल्म ‘इरादा’ के लिए दिव्या को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला।
इसके अलावा दिव्या (Divya Dutta) टेलीविजन पर सच्ची घटनाओं पर आधारित धारावाहिक ‘सावधान इंडिया’ में भी नजर आईं। दिव्या ने ‘मी एंड मां’ नाम से एक किताब भी लिखी हैं। अपन सादगी और मासूमियत भरे अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली दिव्या दत्ता अब भी फिल्म जगत में सक्रिय हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved