img-fluid

CBI ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को किया गिरफ्तार

September 24, 2022

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) फोन टैपिंग मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे (Former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey) को गिरफ्तार किया है। उन्हें पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था और वर्तमान में न्यायिक हिरासत (judicial custody) में थे। दिल्ली की एक अदालत ने संजय पांडे को चार दिन की सीबीआई रिमांड भेज दिया। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई के पास जांच आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार हैं।

वहीं, एनएसई के पूर्व सीईओ रवि नारायण भी ईडी की हिरासत में हैं। उन्हें एनएसई घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस व एक्सचेंज के कर्मचारियों के अवैध ढंग से फोन टैप कराने के मामले में उन्हें हिरासत में लिया गया था। ईडी ने नारायण, एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण और मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के खिलाफ 14 जुलाई को पीएमएल के तहत मामला दर्ज किया था। इन तीनों के खिलाफ पहले सीबीआई ने मामला दर्ज किया था।


इस सेवा के तहत ब्रोकर्स को अपना सर्वर एक्सचेंज परिसर में लगाने की अनुमति दी जाती है। इसकी मदद से वे शेयर बाजार में हो रही हलचल का तेजी से पता लगा सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं। जांच में सामने आया था कि कई ब्रोकर्स ने इसमें धांधली कर फायदा उठाया और अवैध रूप से करोड़ों रुपये बनाए। जांच में एल्गोरिदम में छेड़छाड़ की बात सामने आई थी। पिछले महीने ईडी ने चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार किया था। उन्हें गैरकानूनी तरीके से फोन टैपिंग और एक्सचेंज के कर्मचारियों की जासूसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर बम ब्लास्ट करने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार का रहने वाला है, जिसकी उम्र 25 साल है। मामले में जांच जारी है। मुंबई के लोअर परेल इलाके की सेचुरी म्हाडा कॉलोनी की एक इमारत की टेरेस की दीवार पर आज सुबह एक 15 साल की लड़की का शव लटकता हुए पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामला दर्ज़ करके जांच की जा रही है।

Share:

अंकिता भंडारी की हत्‍या मामले में आरोपियों ने उगले राज, जानिए

Sat Sep 24 , 2022
नैनीताल । भाजपा नेता (BJP) एवं पूर्व मंत्री (Former minister) के बेटे द्वारा अपनी होटल की रिसेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी (Receptionist Ankita Bhandari) की हत्या के बाद लाश फेंकने को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। आज लाश बरामद होने के बाद लोगों ने यमकेश्वर की बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी (Vehicle) में तोड़फोड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved