जयपुर: एक तरह देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते मौसम सुहाना और ठंडा हो गया है तो वहीं राजस्थान में सियासी पारे ने तापमान को बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की खबर से गदगद सचिन पायलट खेमा इस समय एक्टिव हो गया है. आज राजधानी जयपुर में सचिन पायलट के आवास पर हलचल बढ़ी हुई है. पायलट से विधायकों का मिलने का सिलसिला जारी है. आज करीब 12 विधायक पायलट से मुलाकात कर चुके हैं. कल से अब तक करीब 50 विधायकों ने सचिन पायलट से मुलाकात की है.
शनिवार को विधायक सुखवीर जोजावर, इंद्राज गुर्जर और अमीन खान भी सचिन पायलट के सिविल लाइंस स्थित आवास पहुंचे. विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने भी सचिन पायलट से मुलाकात की. पायलट से मिलने के बाद महेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सचिन पायलट के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. राजस्थान में सरकार रिपीट करने के लिए सचिन पायलट को जिम्मेदारी देना जरूरी है. महेश शर्मा ने कहा कि सचिन पायलट ही ऐसे राजनेता हैं, जो राजस्थान में ‘एक बार भाजपा, एक बार कांग्रेस’ का ट्रेंड तोड़ सकती है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला आलाकमान करेगा.
कांग्रेस हाईकमान से पायलट ने की मुलाकात
बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राजस्थान इस समय प्रमुख केंद्र बन गया है. वजह यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संकेत दे दिए हैं वह अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. गहलोत की तरफ से यह संकेत मिलने के बाद उनके मुख्य विरोधी सचिन पायलट एक्टिव हो गए हैं. बीते शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले गए थे. बताया जा रहा है कि अगर गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बनते हैं तो उनको सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ेगी. ऐसे में राजस्थान को एक नया मुख्यमंत्री मिलेगा.
डॉ. सीपी जोशी का नाम सबसे आगे!
कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए दो नाम प्रमुखता से चर्चा में हैं. पहला नाम सचिन पायलट का और दूसरा नाम विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी का. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री पद की रेस में डॉ. सीपी जोशी पायलट पर भारी पड़ रहे हैं. बीते शुक्रवार को सचिन पायलट ने दिल्ली से लौटते ही सीधे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मुलाकात करने पहुंचे. दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. हालांकि जोशी से मिलने के बाद पायलट ने मीडिया से बातचीत नहीं की.
पायलट के तेवर तल्ख
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन पायलट इस समय कांग्रेस विधायकों की लॉबिंग करने में लगे हुए हैं. उन्होंने बीते कुछ दिनों में कई अपने विरोधी विधायकों से भी मुलाकात की. इस मुलाकात के कई मायने हो सकते हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि पायलट के तेवर देखकर लगाता है कि आलाकमान की ओर से उनको पॉजिटिव इशारा मिला गया है. तभी पायलट के तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved