जबलपुर। मिशनरी को जमीन को बेचकर करोड़ों की काली कमाई करने वाले बिशप पीसी सिंह के रोजाना नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं, जिससे जांच कर रहे अधिकारी भी हैरत में हैं।। अब ईओडब्ल्यू की टीम को यह जानकारी भी मिली है कि विशेप द्वारा अपने उपयोग के लिए विजय नगर एवं सालीवाड़ा क्षेत्र में जो जमीनें खरीदी गई थी, उनके लिए उसने बैंक से लोन तो लिया था, लेकिन किश्तें वह स्वयं नहीं बल्कि उसके स्कूल के नाम पर आती थीं और अब तक स्कूल ही उसके कर्ज की ये किश्तें अदा कर रहा था। यह खुलासा होने के बाद जांच कर रहे अधिकारी भी हैरान हैं। माना जा रहा है कि अभी बिशप के और भी कई कारनामे सामने आ सकते हैं।
गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू की टीम ने नेपियर टाउन स्थित बिशप पीसी सिंह के बंगले में पिछले दिनों छापेमार संबंधी कार्रवाई की थी। इस दौरान टीम को यहां से 1 करोड़ 60 लाख रुपए नकद एवं 2 किलो सोना सहित लग्जरी कारें भी रखी हुई मिली थीं। इसके बाद बिशप को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि बिशप को गोल्ड वह कुछ दिनों से विभिन्न बैंकों से गोल्ड क्वॉइन आई है कि बिशप की बैंक अधिकारियों से भी पास ही एक एटीएम बूथ भी खुलवा रखा था और इससे जो भी किराया आता था वह स्कूल के खाते में न जाकर बिशप द्वारा खुद ही रख लिया जाता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved