शैलेन्द्र कुल्मी
उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी है और यहाँ हर दूसरा व्यक्ति शिव भक्त है तथा शेष बचे श्रद्धालु देवी भक्त हैं..कल श्राद्ध पक्ष निपटने के बाद परसों से नवरात्रि शुरु हो रही है लेकिन क्या कोई देवी भक्त चाहेगा कि आराध्य देवी की उपासना की आड़ में विभत्सता का नंगा नाच हो..अपवित्रता का माहौल हो और आयोजक ही लड़कियाँ ताड़ते नजर आए..शराब की बदबू से पांडाल तथा मंच सड़ांध मार रहा हो और हाथ, कूल्हे, कमर तथा अन्य शरीर के हिस्सों को स्पर्श करने के छुपकर अवसर खोजे जा रहे हों..।
यह कोई अतिरंजित पंक्तियाँ नहीं बल्कि इस पत्रकार द्वारा पिछले कुछ वर्षों में अपनी आँखों से देखी गई जमीनी सच्चाई है। आज हिन्दू धर्म की आड़ में जितना अधिक व्यभिचार हो रहा है उतना किसी भी अन्य धर्म में नहीं..। शायद दूसरे धर्मों के जिम्मेदारों को भविष्य की चुनौतियाँ का आभास था और उन्होंने उस अनुसार कड़ाई से पाबंदियाँ लगाई। यही कारण है कि मस्जिद, गिरिजाघरों एवं बौद्धधर्म के आराध्य स्थलों पर छेड़छाड़ नहीं होती और कई जगह तो महिलाओं के प्रवेश पर भी प्रतिबंध है..। परमात्मा ने इंसान को सभी तरह की स्वतंत्रता दी है और यहाँ तक दे डाली कि वह चाहे तो गरबों की आड़ में लड़कियाँ छेड़ सकता है, आँखें सेक सकता है, उनके पीछे पड़कर उन्हें पटा सकता है और दूसरी ओर से यदि रजामंदी हो तो दैहिक शोषण तक कर सकता है..। 9 दिनों की देवी की आराधना के बाद हाथ में क्या लगेगा..जिस आदीशक्ति ने अपने बच्चों की रक्षा के लिए 1 हजार से अधिक अवतार लिये हों उनकी उपासना पर गरबों के आयोजन शर्मिंदगी पैदा कर रहे हैं। उच्च प्रतिमानों वालों व्यक्ति आज सोच रहे हैं कि यह कैसा धर्म है और दूसरे धर्म के लोग बैठकर चर्चा कर रहे हैं कि क्या हिन्दू धर्म के महागुरुओं और जिम्मेदारों को यह सब दिखाई नहीं देता..क्या अखबारों की और सोशल मीडिया की इन रिपोर्टों से हजारों सिर्फ शर्म से ऊँचा हो रहा है कि नवरात्रि के गरबा आयोजन के बाद गुजरात जैसे प्रदेश में गर्भपात (आबर्शन) कराने में वृद्धि होती है..आयोजक ही शराब पीते हैं और उज्जैन जैसे शहर में कुछ आयोजक तो आँखें सेकने के लिए गरबा करवा रहे हैं। श्राद्ध पक्ष में ठुमके लगाती लड़कियाँ फिल्मी गानों पर श्राद्ध पक्ष में प्रेक्टिस करती नजर आई..हम तो यही कहेंगे कि बड़े हिम्मत वाले हैं इन लड़कियो के माता-पिता फिर कल से घर में रोना मत कि हमारी बच्ची के साथ क्या हो गया हमने तो माता की भक्ति के लिए उसे भेजा था..गरबों में जाने के लिए क्या देवी माँ ने सपना दिया था..।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved