कौन-कौन है सोशल मीडिया पर सक्रिय, नगर संगठन ने मांगी जानकारी
इंदौर। अब भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी, चाहे वह बड़ा हो या वार्ड स्तर का, उसका सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर अकाउंट होना जरूरी है। प्रदेश संगठन ने इसको लेकर नगर इकाइयों को आदेश जारी किए है। इसकी जवाबदारी सोशल मीडिया विभाग को दी है और उनसे कहा गया है कि वार्ड स्तर तक की जानकारी जुटाई जाए।
भाजपा की 2023 और 2024 के चुनाव की तैयारियां हर स्तर पर की जा रही हैं। भाजपा अपनी मूल इकाई के साथ-साथ मोर्चा-प्रकोष्ठ और मंडल तथा वार्ड स्तर तक की इकाई को सक्रिय करने में लगी हुई है। चूंकि आज सोशल मीडिया और आईटी का दौर है तो भाजपा चाहती है कि उसके हर पदाधिकारी का सोशल मीडिया पर अकाउंट हो, ताकि वह आसानी से लोगों से कनेक्ट हो सके। इसको लेकर कल नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने सोशल मीडिया की नगर इकाई की बैठक रखी थी। बैठक में रणदिवे ने भाजपा के बीजेपी फॉर इंदौर पेज पर साढ़े 17 लाख फॉलोअर होने पर टीम को बधाई दी और कहा कि अब सभी पदाधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी जुटाना है। वार्ड संयोजकों के भी फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अकाउंट होना चाहिए, ताकि वे जिन लोगों से जुड़े हैं, उन तक भी पार्टी की गतिविधि पहुंचे। सभी से कहा गया है कि एक सूची बनाएं, जिसमें कौन-कौन पदाधिकारी सोशल मीडिया पर सक्रिय है और कौन नहीं, इसकी जानकारी जुटाएं और उनके अकाउंट बनाने में मदद करें। इसकी भी सूची बनाई जाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved