• img-fluid

    आफत बना पेपरलेस बिल, सवा 2 लाख को मोबाइल पर बिजली बिल पहुंचाए, कइयों ने जमा ही नहीं कराए

  • September 24, 2022

    अब आज से स्लम बस्तियों में बिजली कम्पनी कैम्प लगाएगी

    इन्दौर। इंदौर में बिजली कंपनी (power company in indore) ने सितंबर महीने में सवा दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को मोबाइल पर बिजली बिल तो पहुंचा दिए, लेकिन जिन उपभोक्ताओं को मोबाइल पर बिजली बिल (mobile electricity bill) पहुंचाया है, उनमें से कइयों ने अभी तक अपना बिल जमा नहीं किया है। इसलिए उन उपभोक्ताओं में जागरूकता के लिए आज से स्लम बस्तियों में कैंप लगाया जाएगा, क्योंकि  जिन उपभोक्ताओं को पेपरलेस बिल भेजा गया है, उनमें से कई अब भी  बिजली बिलों का इंतजार कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक अपना बिल जमा नहीं किया है।


    बिजली कंपनी ने दक्षिण शहर संभाग के 5 झोन व 6 अन्य झोन पर उपभोक्ताओं को इस बार कागज के बिजली बिल नहीं पहुंचाए हैं। तकरीबन 2 लाख 30 हजार  उपभोक्ताओं को मोबाइल पर पेपरलेस बिजली बिल दिए गए हैं। इनमें से तकरीबन डेढ़ लाख उपभोक्ताओं ने अपना बिजली बिल भी जमा कर दिया है। महीने के 6 दिन शेष बचे हैं। कार्यपालन यंत्री डीके तिवारी ने बताया कि स्लम बस्तियों में जहां लोगों में जागरूकता नहीं है, वहां से ऐसी शिकायत कर रहे हैं कि हमको बिजली बिल नहीं मिला। उनमें जागरूकता के लिए कैंप आज से लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में उपभोक्ताओं को पेपरलेस बिल की जानकारी दी जाएगी, साथ ही बिल जमा भी किए जाएंगे। जूनी इंदौर, भील मोहल्ला, नायता मुंडला, मैनिक नगर स्लम बस्तियों में अलग-अलग दिन बिजली कर्मचारी जाएंगे। इसके साथ ही शहर में उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए गली-मोहल्लों में अनाउंस किया जा रहा है। पेपरलेस बिजली बिल मोबाइल पर आ रहा है, इसकी जानकारी भी उपभोक्ताओं को दी जा रही है एवं ऑनलाइन पेमेंट बिजली कंपनी को करने का तरीका भी बताया जा रहा है। दरअसल इंदौर शहर में जल्द ही सभी उपभोक्ताओं को मोबाइल पर बिल देने की योजना मुख्यालय से बनाई गई है। प्रयोग के तौर पर इस महीने11 झोन पर पेपरलेस बिल दिए गए हैं।

    Share:

    पांच संस्थाओं की हड़पी जमीन पर काबिज अवैध हिना पैलेस फिर सुर्खियों में

    Sat Sep 24 , 2022
    अग्निबाण की पहल रंग लाई… भूमाफिया के चंगुल से जमीनें छिनने की शासन-प्रशासन ने की शुरुआत, सूर्या गृह निर्माण के बाद मद्दे को पड़ा दूसरा फटका इंदौर।  भूमाफियाओं (Land Mafia) के खिलाफ चल रही मुहिम (Campaign) के तहत कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीराम गृह निर्माण संस्था […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved