img-fluid

खाद्य अधिकारी सस्पेंड, कलेक्टर को 31 अक्टूबर तक मोहल्लत

September 24, 2022

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक्शन ऑन द स्पॉट, मंच पर ही अफसरों की लगाई क्लास, लापरवाही पर लिया एक्शन

भोपाल। डिंडौरी जिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अफसरों पर सख्त नजर आए। उज्ज्वला योजना का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी टीआर अहिरवार को मंच से ही निलंबित करने के आदेश दिए। वहींकलेक्टर से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से इसका फीडबैक लिया और उन्हें 31 अक्टूबर की मोहल्लत दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को डिंडौरी जिले के दौरे पर थे। सीएम ने वहां हिनोता ग्राम पंचायत के जोगी टिकरिया गांव में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर कार्यक्रम को संबांधित किया। सभा के दौरान ही उन्होंने कलेक्टर से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। शिवराज ने सभा के दौरान ही स्थानीय कलेक्टर से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से इसका फीडबैक लिया। सीएम ने 31 अक्टूबर तक जिले के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

अफसर से कहा- ये लापरवाही ठीक नहीं
आयोजित कार्यक्रम के मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला खाद्य अधिकारी टीआर अहिरवार से पूछा कि जनवरी से लेकर सितंबर तक उज्ज्वला योजना का टारगेट पूरा नहीं कर पाए, क्या समस्या थी? सितंबर तक 70 हजार उज्जवला योजना के कार्ड नहीं बन पाए। ये लापरवाही ठीक नहीं, जाओ सस्पेंड। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्टर रत्नाकर झा से पूछा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत कितने शिविर लगाए गए? कितने अधिकारियों की टीम है? जवाब में कलेक्टर रत्नाकर झा ने बताया कि जिले में अभी तक 125 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। प्रतिदिन 25 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर टीम लगाई गई है।


31 अक्टूबर के बाद आपको भी नहीं छोड़ूंगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही कलेक्टर रत्नाकर झा से कहा कि 31 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन किया जाना है। इस दौरान शिविर लगाए जाएं। सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाए। अगर 31 अक्टूबर के बाद जिले में कोई भी पात्र हितग्राही बचा तो फिर मैं आपको भी नहीं छोड़ूंगा।

डिंंडौरी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा
नगर नगर परिषद चुनाव में भाजपा समर्थित पार्षद पद के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को डिंडोरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय में रोड शो करते हुए जन संपर्क भी किया। बस स्टैंड परिसर में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने डिंडौरी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में मां नर्मदा नदी के दोनों किनारों में घाट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या भर्ती होने वालों की बढ़ रही है। ऐसे में 100 बेड से बढ़ाकर 300 बेड की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई। गौरतलब है कि नई दुनिया ने यह मांग शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसी तरह मुख्यमंत्री ने कहा कि डिंडौरी के विकास के लिए भाजपा समर्थित सभी पार्षद प्रत्याशियों को विजयी दिलाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर विकास कार्य नहीं हो पाएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में लोगों से जानकारी भी ली गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन छात्रों का मेडिकल कॉलेज में चयन हुआ है उन सभी की फीस सरकार भरेगी।छात्र चाहे किसी भी वर्ग का हो। जिला मुख्यालय को सुंदर शहर बनाया जाएगा। अच्छे मार्ग, नालियां, व्यवस्थित बस स्टैंड और पार्क का निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही एक लाख से अधिक सरकारी नौकरी भर्ती की निकाली जाएगी। जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उन्हें सरकार पट्टा देगी और उसके साथ प्रधानमंत्री आवास से पक्का भवन भी बनाएगी। भूमिहीनों को मकान का मालिक बनाया जाएगा।

Share:

अक्षर का वार क्यों नहीं झेल पाए ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज? बचपन में छुपा है इसका राज

Sat Sep 24 , 2022
नई दिल्ली: रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 3 टी20 की सीरीज का दूसरा मैच 6 विकेट से जीता. भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल का भी अहम योगदान रहा. अक्षर ने 8 ओवर के मैच में अपने कोटे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved