img-fluid

अंडमान-निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के 6.1 तीव्रता के झटके

September 24, 2022

दिल्ली। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह (Andaman-Nicobar island) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake ) के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) से मिली जानकारी के मुताबिक कैंपबेल बे के 431KM SSE में तड़के 2.30 बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 75 किमी नीचे थी। फिलहाल अभी किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

मालूम हो कि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कुछ दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की जानकारी के मुताबिक द्वीप से 108 किमी उत्तर-पूर्व डिगलीपुर में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.


मणिपुर में भी आया था भूकंप
शुक्रवार को मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. मणिपुर के मोइरांग से 100 किलोमीटर साउथ ईस्ट में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 रही. समाचार एजेंसी एएनआई ने नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के हवाले से यह जानकारी दी थी।

भूकंप आने पर क्या करें और क्या ना करें

1- अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.

2- अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.

3- अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.

4- अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.

5- मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.

6- कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है.

7- अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें।

Share:

Laver Cup: आखिरी मैच में मिली हार, आंसुओं के साथ हुई रोजर फेडरर की टेनिस से विदाई

Sat Sep 24 , 2022
लंदन । दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (tennis player roger federer) ने शुक्रवार को अपने करियर के आखिरी टूर्नामेंट लेवर कप (Tournament Laver Cup) में हार के साथ टेनिस से संन्यास ले लिया। इस अंतिम टूर्नामेंट में फेडरर ने राफेल नडाल (Rafael Nadal) के साथ जोड़ी बनाई थी। अमेरिका (America) के फ्रांसेस टियाफो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved