• img-fluid

    Eng vs Pak: इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 में पाकिस्तान को 63 रनों से हराया, सीरीज में ली 2-1 की बढ़त

  • September 24, 2022

    कराची। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) ने कराची में खेले गए तीसरे टी-20 (third T20) में पाकिस्तान (Pakistan) को 63 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त (2-1 lead in the series) हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (81*) की बदौलत 221/3 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में शान मसूद (66*) की पारी के बावजूद पाकिस्तान की टीम 158/8 का स्कोर ही बना सकी।


    पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 18 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद बेन डकेट (70*) और हैरी ब्रूक (35 गेंद 81* रन) ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 221/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 28 के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। मसूद () ने अकेले संघर्ष किया, लेकिन अपनी टीम को जीत के करीब नहीं ले जा पाए।

    अपना सातवां टी-20 मुकाबला खेल रहे हैरी ब्रूक ने धुंआधार बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया। ब्रूक ने 35 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल रहे। ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए डकेट के साथ मिलकर 139 रनों की अविजित साझेदारी की। ब्रूक सात मैचों में 43.80 की औसत के साथ 219 रन बना चुके हैं।

    Share:

    Ind vs Aus: भारत ने बारिश प्रभावित दूसरे टी-20 में आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

    Sat Sep 24 , 2022
    नागपुर। बारिश से प्रभावित (rain affected) आस्ट्रेलिया (against australia) के खिलाफ दूसरा टी-20 क्रिकेट मैच (second t20 cricket match) भारत (India) ने छह विकेट से जीत लिया। आठ ओवरों के इस मैच में भारत ने चार गेंदें शेष रहते 4 विकेट खोकर 92 रन बनाकर जीत का लक्ष्य पूरा कर लिया। भारत ने 3 मैचों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved