img-fluid

खजूरवाले की दरगाह के पास फर्नीचर की दुकान में चोरी

September 22, 2022

उज्जैन। सांवेर रोड पर खजूरवाले बाबा की दरगाह के समीप स्थित फर्नीचर की दुकान में बीती रात अज्ञात बदमाश तीसरी मंजिल से नीचे आए और नगदी चुरा ले गए। इसके बाद समीप के मकान में घुसकर भी हजारों रुपए चुरा ले गए। आज सुबह पता चलने के बाद पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हुए हैं।



माधव नगर थाना पुलिस ने बताया कि सांवेर रोड पर खजूरवाले बाबा के समीप पारस फर्नीचर नामक दुकान में बीती रात अज्ञात बदमाश ने चोरी की वारदात की। बदमाश रात में तीसरी मंजिल से दुकान में आए और दुकान के गल्ले में रखे 70 हजार रुपए चुरा लिए। इसी तरह समीप के घर में भी बदमाश जा घुसे और वहाँ से अलमारी में रखे 50 हजार रुपए चुरा ले गए। फर्नीचर की दुकान और घर तपेश जैन नामक व्यक्ति का ही है। घटना के समय घर पर तपेश जैन का पुत्र हर्षल ही था। उसे चोरी का पता तक नहीं चला। आज सुबह उसने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस टीम मौके पर आ गई। पुलिस को हर्षल ने बताया कि दोनों स्थानों से बदमाश 1 लाख 20 हजार रुपए ले गए हैं। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे जिसमें एक बदमाश दिखाई दे रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दुकान पर काम करने वालों से भी पूछताछ की जाएगी तथा सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपी की पहचान की जा रही है।

Share:

लुप्त हो रहे कौवे फिर नजर आने लगे श्राद्ध पक्ष में घाटों पर मौजूदगी दिखी

Thu Sep 22 , 2022
रामघाट, नृसिंहघाट और सिद्धवट पर सुनाई दे रही काँव-काँव की आवाज उज्जैन। आम दिनों में गौरेया की तरह कौवे भी शहर में नजर नहीं आते। पिछले कुछ सालों से कौवों की प्रजाति लुप्त सी हो गई है लेकिन श्राद्ध पक्ष के दिनों में कौवों की मौजूदगी नजर आने लगी है और घाटों पर भी यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved