• img-fluid

    डग से लाकर उज्जैन के रास्ते इंदौर भेजी जा रही है ब्राउन शुगर

  • September 22, 2022

    • तलाश में गई क्राइम ब्रांच की टीम खाली हाथ लौटी
    • 15 एजेंट किए जा चुके हैं गिरफ्तार

    उज्जैन। शहर में ब्राउन शुगर की सप्लाई डग के लाला कर रहे हैं। उनकी तलाश में गई क्राइम ब्रांच की टीम खाली हाथ लौट आई है। क्राइम ब्रांच इस साल अब तक डग के 15 से अधिक एजेंटों को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ चुकी है, जबकि प्रमुख तस्कर अब तक हाथ नहीं लगे हैं।
    शहर में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। क्राइम ब्रांच इस साल 30 से अधिक तस्करों को पकड़कर उनसे लाखों की ब्राउन शुगर और एमडी जब्त कर चुकी है। इनमें से 15 से अधिक लोग डग के निकले हैं। डग मध्यप्रदेश और राजस्थान की बॉर्डर का शहर है। यहां के लाला गिरोह की पुलिस को तलाश है। इसके चलते क्राइम ब्रांच की टीम कई बार वहां पहुंची, लेकिन प्रमुख आरोपी हाथ नहीं लगे। बताते हैं कि लाला ही इंदौर में एजेंटों के माध्यम से नशा भेज रहे हैं।


    यह नशा उज्जैन के रास्ते भेजा जा रहा है। उज्जैन में ये बड़ी खेप भेजते हैं और फिर वहां से किश्तों में उनके एजेंट इंदौर में यह नशा लेकर आ रहे हैं। सांवेर रोड की कुछ टाउनशिप में इन लोगों के संपर्क हैं। यहां से नशा शहर में पहुंचता है। दो दिन पहले भी क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। बताते हैं कि ये लोग डग से बड़ोद होते हुए बाइक और बस से डिलीवरी लेकर आते है और उज्जैन के एजेंट को देते हैं, जहां से कई बार खुद देने इंदौर आते हैं या फिर कोरियर की मदद से भेजते हैं। पुलिस की इस रूट पर नजर है।

    Share:

    डींगे हाँकी थी, बाहरी मार्ग करेंगे एलईडी से रोशन

    Thu Sep 22 , 2022
    आगर रोड एमआर-5 मार्ग के बीच आधी से ज्यादा स्ट्रीट लाईटें महीनों से बंद-दुर्घटनाएँ हो रही आगर रोड पर इस तरह रात में अंधेरा हो जाता है. उज्जैन। शहर की गलियों से लेकर मुख्य सड़कों और हाईवे तक 45 हजार पोल पर एलईडी लगाकर शहर को रौशन करने का दावा झूठा साबित हो रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved