img-fluid

वोल्वो ने भारत में लॉन्च की कई माइल्ड हाइब्रिड लक्जरी कारें, जानें क्या है कीमत?

September 22, 2022

नई दिल्ली: वोल्वो कार इंडिया ने भारत में पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड कारों की अपनी नई रेंज लॉन्च की है. नई 2023 लाइनअप में कंपनी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट लग्जरी SUV XC40, लक्जरी सेडान S90, सबसे अधिक बिकने वाली XC60 और कंपनी की प्रमुख लक्जरी SUV XC90 शामिल हैं.

स्वीडन की लक्जरी वाहन कंपनी वोल्वो ने घरेलू बाजार में अपने सभी वाहनों को ‘माइल्ड हाइब्रिड’ पेट्रोल में बदल दिया है. वोल्वो कार इंडिया के प्रमुख ज्योति मल्होत्रा ने यह जानकारी दी और बताया कि कंपनी ने 2030 तक सभी कारों को इलेक्ट्रिक में बदलने की अपनी योजना के तहत यह कदम उठाया है.

क्या है माइल्ड हाइब्रिड?
माइल्ड हाइब्रिड एक पारंपरिक पेट्रोल या डीजल इंजन है, जिसमें कम वोल्टेज वाली बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर होती है. इसका उपयोग आमतौर एसी और रेडियो जैसे बिजली से चलने वाले डिवाइस को बिजली देने के लिए किया जाता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे कार का माइलेज काफी बढ़ जाता है. इसी कड़ी में कंपनी ने बुधवार को अपने पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड कारों की कैटेगरी लॉन्च की है. इन वाहनों को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अपने वाहनों को पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड में बदलने की प्रकिया को पूरा कर दिया है.


क्या है कारों की कीमत?
नए पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड वोल्वो XC40 की कीमत 45.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. हालांकि, इसे लिमिटेड समय तक फेस्टिव ऑफर के साथ 43.20 लाख रुपये एक्स शोरूम में खरीदा जा सकता है. नई पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड XC90 की कीमत 94,90,000 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. नए पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड वोल्वो S90 की कीमत 66,90,000 रुपये एक्स-शोरूम और नए पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड वोल्वो XC60 की कीमत 65,90,000 रुपये एक्स शोरूम है.

सर्विस पैकेज भी ले सकते हैं ग्राहक
इसके अलावा 2023 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल कारों को खरीदने वाले ग्राहक 3 साल के वोल्वो सर्विस पैकेज को विकल्प के रूप में सिर्फ 75,000 रुपये भुगतार कर खरीद सकते हैं. वोल्वो ने 2007 में भारत में अपनी शुरुआत की थी. वॉल्वो कार्स फिलहाल देश भर में 25 डीलरशिप के जरिए उत्पादों की मार्केटिंग करती है.

Share:

क्या खत्म हो जाएगा पोस्टल बैलेट का विकल्प? चुनाव आयोग ने कानून मंत्रालय को भेजी सिफारिश

Thu Sep 22 , 2022
नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission of India) मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात लोगों के लिए वोटिंग कराए जाने को लेकर बदलाव करने की योजना बना रहा है. मामले से परिचित लोगों ने अनुसार, चुनाव आयोग ने ऐसा प्रस्ताव तैयार किया है कि चुनाव ड्यूटी की वजह से वो मतदाता जो अपने गृह निर्वाचन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved