इंदौर। आईएएस वरदमूर्ति मिश्र आज इंदौर में हैं। वे मध्यप्रदेश में नई पार्टी बनाकर राजनीति में उतरेंगे। अग्निबाण से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तीसरे विकल्प की ज्यादा जरूरत है। नई पार्टी में पढ़ा-लिखा समाज का वह युवा तबका शामिल किया जाएगा, जिसके दिल में जनता के हित में कुछ करने की तमन्ना है, लेकिन वह राजनीति से दूर रहता है। ऐसे युवाओं को जागरूक कर पार्टी में स्थान दूंगा। युवा पीढ़ी में इतनी शक्ति है कि अगर ठान ले तो पूरे प्रदेश की तस्वीर बदल सकती है। आम जनता आज भी बिजली, पानी, सडक़ सहित कई मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हो रही है। हमारी नई पार्टी में युवा ही अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर सबसे पहले जनता की इन समस्याओं का समाधान करेंगे। मिश्र कुछ साल पूर्व इंदौर में एसडीएम और जिला पंचायत सीईओ भी रह चुके हैं।
पार्टी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रहेगा…नई क्रांति लाएंगे
वरदमूर्ति मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टी में समाज के गरीब लोग जुड़ें या मध्यमवर्गीय, किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। जो होनहार हैं और राजनीति में आकर कुछ करना चाहते हैं, उन्हें प्राथमिकता से शामिल किया जाएगा। हमारा विश्वास है कि नई पार्टी पूरे प्रदेश की तस्वीर बदलते हुए जनता को अच्छी सौगात देगी। नई पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता किसी भी दूसरी पार्टी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के झमेले में नहीं पड़ेंगे। हमारा काम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना और उन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना रहेगा। जनता भी नेताओं की चुनावी बातों को भलीभांति समझ गई है। वह खुद ही बदलाव चाहती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved