भोपाल। मध्यप्रदेश के 37 नगरीय निकाय (37 Urban Bodies of Madhya Pradesh) और अगले वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections in 2023) को देखते हुए सरकार ने नौकरी के द्वार खोल दिए हैं। इसके तहत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने नगरीय निकाय में सुचारु कामकाज हो सके, इसके लिए हजारों की संख्या में संविदा नियुक्तियां करने के आदेश जारी कर दिए हैं। नियुक्ति चयन की प्रक्रिया 30 नवंबर तक पूरी करने का भी निर्देश दिया गया है। यह नियुक्तियां संविदा सेवा नियम के तहत की जाएंगी, जिसके तहत सभी नगरीय निकाय 8 अक्टूबर तक नियुक्ति संबंधित विज्ञापन जारी करेंगे।
शिक्षा विभाग में 18 हजार 527 लोगों को मिलेगा रोजगार
इसके साथ ही शिक्षा विभाग में 18 हजार 527 लोगों को रोजगार देने की बात कही गई है। मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा कि विभाग में 7429 शिक्षकों के साथ ही अन्य कार्यों के लिए 11 हजार लोगों को भर्ती किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved