img-fluid

अब वार्ड के पार्षदों के हाथों में सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा

September 22, 2022

विदिशा। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मना रही है इसी उपलक्ष में नगर पालिका परिषद परिषद विदिशा द्वारा स्वच्छता अभियान रैली निकाल कर बस स्टैंड से नीमताल तक रैली निकाली गई जिसमें स्वच्छता का संदेश दिया गया रैली में प्रमुख रूप से कलेक्टर उमाशंकर भार्गव मौजूद रहे जिसमें उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे रग रग में होना चाहिए इससे हमारा शहर साफ सुतरा दिखाई दे।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने कहा जैसे इंदौर वासी कहते हैं कि हमारा इंदौर पूरे भारत में स्वच्छता में नंबर वन पर है वैसे ही हमारा विदिशा भी स्वच्छता में नबंर वन होना चाहिए इसका हम सबको शहर वासियों को मिलकर स्वच्छता में प्रयास करना चाहिए ।।
वही नगर पालिका के सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश शर्मा ने कहा कि अब सफाई का काम अपने अपने वार्ड के पार्षदों के हाथों में रहेगा अब पार्षद ही सफाई कर्मचारियों की अटेंडेंस लगाएंगे यदि कोई कर्मचारी सफाई करने नहीं आ रहा है या काम में किसी प्रकार की कोई मक्कारी दे रहा है तो उसकी पार्षद अब अब्सेंट लगा सकेंगे जिससे सफाई के प्रति कर्मचारी जागरुक रहेंगे और समय-समय पर साफ-सफाई भी अपने वार्डों में कर्मचारी करेंगे राकेश शर्मा ने कहा कि जो बार्ड साफ-सफाई में नंबर वन रहेगा उस बार्ड के पार्षद और सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा एवं उस बार्ड को अतिरिक्त राशि भी नगर पालिका द्वारा दी जाएगी जिससे उस बार्ड की एक अलग पहचान हो।



हमारा शहर साफ और स्वच्छ कैसे हो ऐसे हम हर संभव शहरवासी प्रयास करेंगे। राकेश शर्मा ने कहा कि केवल नगर पालिका की ही शहर में सफाई की जिम्मेदारी नहीं है। हमारी भी साफ सफाई की हमारे शहर वासियों की भी उतनी जिम्मेदारी है जितनी की नगरपालिका के कर्मचारियों की इसलिए ध्यान रखें कि अपने आसपास कोई कचरा फेकता है तो उसको रोक कर अपने वार्ड में आने वाली कचरा वाहन में ही डालने को कहा जाए जिससे हमारा शहर साफ और स्वच्छ दिखाई दे। इस दौरान एसपी मोनिका शुक्ला सीएमओ सीपी राय भाजपा नेता मुकेश टंडन जनपद अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी मंडल अध्यक्ष पंकज पांडे सुरेंद्र चौहान दिनेश कुशवाह नगरपालिका के सभी पार्षद गण सभी सफाई कर्मचारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे स्वच्छता रैली में मौजूद रहे।

Share:

सड़क की गहरी नाली में फंसी गाय को नागरिकों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

Thu Sep 22 , 2022
सोशल मीडिया पर मांगी गई मदद रंग लाई गंजबासौदा। सोशल मीडिया पर मांगी मदद आखिर रंग लाई सड़क की गहरी नाली में फंसी एक गाय को कई घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया यह वाक्या मंगलवार की मध्य रात्री देखने को मिला जब नया बस स्टैंड स्वीमिंग पुल वाली सडक की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved