नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन(Russia and Ukraine) के बीच जारी युद्ध हर बीतते दिन के साथ भीषण होता जा रहा है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) की धमकी के बाद से जमीन पर स्थिति और ज्यादा विस्फोटक (explosives) बन गई है. लेकिन इस युद्ध के बीच रूस में एक और परेशान करने वाला ट्रेंड सामने आया है. पुतिन के करीबी या कह लीजिए उनके सहयोगियों की एक-एक कर मौत हो रही है, वो भी संदिग्ध स्थिति में. इसी लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. एविएशन एक्सपर्ट और मॉस्को एविएशन इंस्टीट्यूट के पूर्व हेड Anatoly Gerashchenko की सीढ़ियों से गिरने से मौत हो गई है.
पिछले महीने ही व्लादिमीर पुतिन के करीबी रविल मगनोव की मौत हो गई थी. ये वहीं शख्स हैं जिन्होंने पुतिन की रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान दिखाई गई आक्रमश शैली की आलोचना की थी. उस आलोचना के कुछ महीनों बाद ही रविल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इससे पहले 19 जुलाई को एस्ट्रा शिपिंग कंपनी के सीईओ और संस्थापक यूरी वोरोनोव की भी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. एक स्विमिंग पूल में उनका शव मिला था. इसी तरह 6 अन्य बिजनेसमैन का भी इस साल निधन हो गया, इनमें कई ऐसे रहे जिनकी मौत पर सवाल भी उठे और शक भी जाहिर किया गया. इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध के शुरू होने के बाद ही अलेक्जेंडर सुबोटिन, सर्गेई प्रोटोसेन्या, व्लादिस्लाव अवायव, मिखाइल वाटफोर्ड जैसे कई बड़े लोगों की भी मौत हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved