1. राजधानी दिल्ली में डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत
दिल्ली (Delhi) में बड़ा सड़क हादसा (road accident) हुआ है। सीमापुरी इलाके (Seemapuri areas) में एक ट्रक (truck) ने डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान 52 वर्षीय करीम, 25 वर्षीय छोटे खान, 38 वर्षीय शाह आलम और 45 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। वहीं, 16 वर्षीय मनीष और 30 वर्षीय प्रदीप घायल है। दिल्ली के सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी-प्वाइंट की तरफ जा रहा था। देर रात 1:51 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। जिनमें से चार की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) में एक जनहित याचिका (Public interest litigation) दायर कर राज्य सरकार और पुलिस (State Government and Police) को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पूरी सड़क को जाम नहीं करे. पीआईएल में यात्रा के मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती पर होने वाला खर्च भी कांग्रेस से लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. जनहित याचिका (पीआईएल) के जरिये यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है कि वायनाड सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में की जा रही यात्रा सड़क के सिर्फ आधे हिस्से पर हो और सड़क के शेष हिस्से को वाहनों की मुक्त रूप से आवाजाही के लिए खाली रखा जाए.
3. आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में अब रोटी खाना भी हुआ महंगा, 125 रुपये किलो मिल रहा आंटा
पाकिस्तान (Pakistan) की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. पिछले 1 साल से पाकिस्तान अलग-अलग चुनौतियों का सामना कर रहा है. पहले राजनीतिक संकट(political crisis), फिर आर्थिक संकट और इसी बीच में बाढ़ का संकट. एक महीने पहले तक पाकिस्तान की सरकार दिवालिया होने से बचने के लिए आईएमएफ से लोन लेने के लिए जद्दहोजहद कर रही थी, ताकि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके. आईएमएफ पैसे देने वाला ही था कि बाढ़ ने दस्तक दे दी और रही सही कसर भी निकाल दी. महंगाई और अन्य समस्याओं (Inflation and other problems) से जूझ रहे पाक में स्थिति और खराब होती जा रही है. एक बार फिर वहां गेहूं और आटे की कीमत में 10-20 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में हालात और खराब हो गए हैं.
4. नेपाल की राष्ट्रपति ने नागरिकता बिल को मंजूरी देने से किया इनकार
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी (Nepal’s President Bidya Devi Bhandari) ने नागरिकता बिल को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। संसद के दोनों सदनों ने इस बिल को दोबारा पारित किया था और राष्ट्रपति की अनुमति के लिए भेजा था। जिसके बाद देश में संवैधानिक संकट गहराने के आसार बढ़ गए हैं। संविधान के मुताबिक, किसी बिल को संसद के दोनों सदन दोबारा भेजते हैं तो 15 दिन के अंदर राष्ट्रपति को फैसला लेना होता है। हालांकि फैसला लेते हुए राष्ट्रपति ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया। राष्ट्रपति के राजनीतिक सलाहकार लालबाबू यादव ने कहा कि भंडारी ने संवैधानिक व्यवस्था के अधिकार का इस्तेमाल किया गया है। अनुच्छेद 61(4) में कहा गया है कि राष्ट्रपति का मुख्य कर्तव्य संविधान का पालन करना और उसकी रक्षा करना होगा। इसका मतलब संविधान के सभी हितों की रक्षा करना है। संविधान के अनुच्छेद 113(2) में कहा गया है कि राष्ट्रपति के सामने पेश किए जाने वाले बिल को 15 दिनों में मंजूरी देनी होगी और दोनों सदनों को इसके बारे में सूचित किया जाएगा।
5. कॉमेडियन Raju Srivastava का दिल्ली एम्स में निधन, 58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Famous comedian Raju Srivastava) का निधन हो गया है. वो 58 साल के थे. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 10 अगस्त को एम्स में भर्ती करवाने के बाद से उनकी तबीयत में कोई सुधार नजर नहीं आया था. वर्कआउट करते वक्त कॉमेडियन अचानक गिर गए और बेहोश हो गए थे. कार्डियक अरेस्ट के बाद राजू श्रीवास्तव के दिमाग पर भी इसका असर हुआ, जिसकी वजह से उनका ब्रेन डैमेज हो गया था. राजू श्रीवास्तव पिछले 42 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. काफी समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बावजूद परिवार और डॉक्टर्स ये उम्मीद कर रहे थे कि वो स्वस्थ रूप से वापस घर लौट आएंगे, लेकिन वो अब हमारे बीच नहीं रहे.
6. मुंबई बंदरगाह पर ₹1725 करोड़ रुपये की 20 टन हेरोइन जब्त
भारत को नशे की दलदल में धकेलने के मंसूबों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नाकाम कर दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने मुंबई में स्थित नावा शेवा बंदरगाह से 20 टन हेरोइन बरामद किया है. दिल्ली पुलिस द्वारा जब्त की गई हेरोइन की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है. नशे की इस खेप का बाजार मूल्य तकरीबन ₹1725 करोड़ आंका गया है. ड्रग्स की इतनी बड़ी मात्रा देखकर पुलिस भी भौंचक्की रह गई. सबसे बड़ा सवाल यह है कि हेरोइन की इतनी बड़ी खेप नावा शेवा बंदरगाह तक कैसे पहुंच गई? दिल्ली पुलिस ने ड्रग माफियाओं के बड़े खेल को नाकाम कर दिया है. पुलिस को नशी की बड़ी खेप भारत आने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद स्पेशल सेल की एक टीम ने नावा शेवा बंदरगाह से एक कंटेनर को जब्त किया. जब इसकी छानबीन की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए.
7. पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी बनाए गए रतन टाटा व 2 अन्य दिग्गज, PM मोदी की अध्यक्षता में हुआ फैसला
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata), सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज के.टी. थॉमस और पूर्व उप-लोकसभापति करिया मुंडा को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी बनाया गया है. पीएम कार्यालय ने इस संबंध में एक बयान जारी कर इसकी पुष्टी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम केयर्स फंड के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के साथ बैठक की थी. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुई थीं. बता दें कि दोनों ही पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी हैं. इसी बैठक में रतन टाटा, के.टी. थॉमस और करिया मुंडा को फंड के नए ट्रस्टी के तौर पर शामिल किया गया. इसी बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों ने मिलकर पीएम केयर्स फंड का एडवाइजरी बोर्ड गठित करने के लिए भी अन्य प्रतिष्ठित शख्सियतों को नामित किया. इन लोगों में भारत के पूर्व कैग राजीव मेहऋषि, इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरमैन सुधा मूर्ति और इंडिया कॉर्प्स व पिरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह शामिल रहे.
8. US जेल से कुख्यात ड्रग माफिया की रिहाई, भारत समेत कई देशों की एजेंसियां अलर्ट
अमेरिका (America) ने गुपचुप तरीके से कुख्यात ड्रग माफिया हाजी बशीर नूरज़ई (Drug Mafia Haji Bashir Noorzai) को अफगानिस्तान की जेल में बंद एक अमेरिकी नागरिक (American citizen) की रिहाई के बदले छोड़ दिया है. उसकी रिहाई भारत समेत कई देशों की एजेंसियों (Agencies of many countries including India) के लिए चिंता की बात हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि उसके आजाद हो जाने से ड्रग की तस्करी और कारोबार (smuggling and trade) में तेजी आ सकती है. बशीर काफी समय से अमेरिका की जेल में बंद था. वहां की एक अदालत ने उसे उम्र कैद (life prison) की सजा सुनाई थी. लेकिन हाल ही में उसके रिहा हो जाने की खबर आई है.
9. भीम आर्मी का MP की सभी विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने का एलान
पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस (BJP and Congress) के बीच ही मुख्य मुकाबला हुआ करता था। दूसरे दल मैदान में ही नहीं होते थे। लेकिन, आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) में सामने आने वाली तस्वीर हर बार से बेहद अलग होने वाली है। क्योंकि, इस बार टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही नहीं होगी, बल्कि कई अन्य राजनीतिक दल (political party) भी मध्यप्रदेश के चुनावी घमासान में शामिल होंगे। बीते दिनों एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रदेश की अधिकतर सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान किया था। इसी के बाद अब मंगलवार को मध्यप्रदेश के मंदसौर पहुंचे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने सुवासरा से मंदसौर तक करीब 60 किलोमीटर का रोड शो किया। इसके बाद शहर के महाराणा प्रताप चौराहे पर जनसभा को संबोधित करते हुए एलान किया कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
10. जारी हुई हुरून इंडिया की रिच लिस्ट, जानिए अडानी-अंबानी में कौन है आगे
भारतीय उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) एक के बाद एक मुकाम हासिल करते जा रहे हैं. बीते दिनों अडानी दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में दूसरे पायदान पर पहुंचे थे, वहीं अब हुरून इंडिया (Hurun India) की रिच लिस्ट में पहले पायदान पर रखा गया है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं. बुधवार को जारी IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 के अनुसार, गौतम अडानी (Gautam Adani) 10,94,400 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में टॉप पर हैं. हुरून की लिस्ट में 7,94,700 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी दूसरे पायदान पर हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved