• img-fluid

    मध्यप्रदेश में 101 पशुओं की लंपी वायरस से मौत, इलाज के लिए टोल फ्री नंबर जारी

  • September 21, 2022


    भोपाल । मध्यप्रदेश में (In Madhya Pradesh) लंपी वायरस (Lumpy Virus) से 101 पशुओं की मौत हो चुकी है (101 Animals have Died) । इस बीमारी से ग्रसित पशुओं के इलाज के लिए (For Treatment of Diseased Animals) टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) भी जारी किया है (Also Issued) ।


    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को लंपी वायरस को लेकर अधिकारियों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली और आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा, “गौ-सेवक, जनप्रतिनिधि और समाज के बाकी लोग, हम सभी को मिलकर इस बीमारी को रोकना है। इस बीमारी का प्रभाव अब 26 जिलों में है तो हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।” मुाख्यमंत्री चौहान ने बताया कि, 21 सितंबर तक प्रभावित पशुओं की संख्या 7686 है और मृत पशुओं की संख्या 101 है। स्वस्थ होने वाले पशुओं की संख्या 5432 है। भोपाल में राज्य स्तरीय रोग नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक जारी किए गए जो 0755-2767583 है और टोल फ्री नंबर 1962 है।

    मुाख्यमंत्री चौहान ने पशु पालकों को सलाह दी है कि पशुओं में लंपी स्किन रोग के लक्षण दिखाई देने पर निकटतम पशु औषधालय, पशु चिकित्सालय में संपर्क करें। “मैं मानता हूं इसे बहुत गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। पड़ोसी राज्यों में जिस तरह गाय और बाकी पशुओं की मृत्यु हुई वह ²श्य हमने देखे हैं। किसी भी कीमत पर हमें उस स्थिति को पैदा नहीं होने देना है।”

    चौहान ने कहा, यह एक तरीके से पशुओं में कोविड जैसा ही है। कई चीजों से यह फैलता है — मक्खी से, मच्छरों से, आपस में मिलने से, साथ रहने से, यह फैलने वाली संक्रामक बीमारी है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश में रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अलर्ट जारी कर विशेष सतर्कता रखी जा रही है। संक्रमित क्षेत्रों तथा जिलों में पशुओं का सघन टीकाकरण तथा चिकित्सा कार्य किया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया किसंक्रमित क्षेत्र से अन्य क्षेत्रों में पशुओं के आवागमन को रोका जाना चाहिए, इसके अलावा रोग के लक्षण दिखाई देने पर अविलंब पशु चिकित्सक से उपचार कराएं। क्षेत्र में बीमारी का प्रकोप थमने तक पशुओं के बाजार, मेले आयोजन तथा पशुओं के क्रय-विक्रय आदि को रोका जाए। स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण हो।

    Share:

    अवैध शिक्षकों को बर्खास्त करे डब्ल्यूबीएसएससी : कलकत्ता हाईकोर्ट

    Wed Sep 21 , 2022
    कोलकाता । कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) को निर्देश दिया कि (Instructed that) अवैध शिक्षकों (Illegal Teachers) को बर्खास्त करे (Should Sack) और उनकी जगह प्रतीक्षा सूची में दर्ज (Put on Waiting List) पात्र उम्मीदवारों को नियुक्त करें (Appoint Eligible Candidates) । न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved