• img-fluid

    SpiceJet को अभी और झेलना पड़ेगा बैन, केवल 50 फीसदी उड़ानों को ही मिली इजाजत

  • September 21, 2022

    नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट को 29 अक्टूबर तक केवल 50 फीसदी उड़ाने संचालित करने के आदेश को जारी रखा है. डीजीसीए ने भले ही ये मान लिया हो कि पिछले कुछ समय में सुरक्षा घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है, इसके बावजूद स्पाइसजेट (SpiceJet) को 50 फीसदी से ज्यादा उड़ान को मंजूरी नहीं दी जा सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि विमान कंपनी पर 50 प्रतिशत की रोक के चलते ही स्पाइसजेट ने अपने 80 पायलटों को तीन महीने के लिए बिना वेतन अवकाश पर भेज दिया है.

    हालांकि गुरुग्राम की विमानन सेवा कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि यह कदम अस्थायी उपाय के तहत उठाया है. स्पाइसजेट ने बयान में कहा, यह उपाय एयरलाइन की किसी कर्मचारी को नौकरी से बाहर नहीं करने की नीति के अनुरूप है. कोविड महामारी के दौरान भी एयरलाइन ने कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला था. इस कदम से पायलटों की संख्या को विमानों के बेड़े से सुसंगत किया जा सकेगा. जबरन बिना वेतन छुट्टी पर भेजे गए पायलट एयरलाइन के बोइंग और बाम्बार्डियर बेड़े के हैं.


    एयरलाइन के फैसले से पायलटों को लगा झटका
    एक पायलट ने भाषा को जानकारी देते हुए कहा, हमें एयरलाइन के वित्तीय संकट की जानकारी है, लेकिन अचानक लिए गए इस फैसले से हमें झटका लगा है. तीन माह बाद कंपनी की वित्तीय स्थिति क्या होगी इसको लेकर भी अनिश्चितता है. इस बात का कोई आश्वसन नहीं दिया गया है कि छुट्टी पर भेजे गए पायलटों को वापस बुलाया जाएगा. स्पाइसजेट के मौजूदा और कुछ पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि यह पहली बार है जबकि एयरलाइन ने कोविड-19 महामारी की वजह से पायलटों को जबरन छुट्टी पर भेजा है.

    स्पाइसजेट का और विमान लाने का प्लान
    स्पाइसजेट के एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि महामारी की वजह से विदेशी पायलटों को बर्खास्त किया गया था, जबकि 2020 से चालक दल के सदस्यों को एक से अधिक बार बिना वेतन छुट्टी पर भेजा गया है. इसके अलावा कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती की गई है. इस बीच, स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि उसने 737 मैक्स विमानों को खड़ा किए जाने के बाद 2019 में अपने बेड़े में 30 से अधिक विमान जोड़े हैं. अभी और विमान जोड़े जाएंगे.

    Share:

    हिजाब विवाद पर SC में सरकार बोली- किसी भी मजहब के लोगों को मनमाने अधिकार नहीं

    Wed Sep 21 , 2022
    नई दिल्ली। शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कर्नाटक सरकार ने बुधवार को कहा कि किसी को भी मनमानी आजादी नहीं दी जा सकती। कर्नाटक सरकार का पक्ष रख रहे अडिशनल सॉलिसिटरल जनरल केएम नटराज ने कहा, ‘सभी धर्मों के बीच संतुलन बनाया जाना चाहिए। कोई भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved