• img-fluid

    शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर उद्धव ठाकरे ने दिखाए तेवर

  • September 21, 2022

    मुंबई। जब से महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)  के हाथ से तीन कमान छूटा उसी समय से उनकी सेना भी बिखर गई है। एक बार फिर सेना को एक जुट करने में लगे हुए है। शिवाजी पार्क पर दशहरा रैली (Dussehra rally at Shivaji Park) को लेकर उद्धव सेना आर-पार के मूड में है। पार्टी ने साफ किया है कि बीएमसी (BMC) परमिशन दे या न दे, उनकी वार्षिक दशहरा रैली शिवाजी पार्क (Dussehra rally at Shivaji Park) मैदान में ही होगी। दशहरे की शाम बड़ी संख्या में शिवसैनिक शिवाजी पार्क मैदान (Shiv Sainik Shivaji Park Ground) पर जमा होंगे। दूसरी तरफ, उद्धव की सेना से अलग हुए शिंदे ग्रुप भी उसी मैदान पर रैली करने पर अड़े हुए हैं। कुल मिलाकर देखा अब यह जाना है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) किसे मंजूरी देती है।

    आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की मंजूरी मिले या नहीं, वह यहां शिवाजी पार्क मैदान में पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली करेगी। मुंबई के पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य के नेतृत्व में शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएमसी के अधिकारियों से मुलाकात कर रैली आयोजित करने की अनुमति के लिए उनके आवेदन की स्थिति के बारे में पूछताछ की।



    उन्होंने कहा कि हमें अनुमति मिले या नहीं, बालासाहेब ठाकरे के शिवसेना कार्यकर्ता रैली के लिए शिवाजी पार्क में एकत्र होंगे। प्रशासन हमें अनुमति दे या मना कर दे। हम (शिवाजी पार्क में रैली करने के लिए) अपने फैसले पर बहुत दृढ़ हैं।’ वैद्य ने कहा कि अगर हमें कोई जवाब नहीं मिला, तो भी बालासाहेब के शिवसेना कार्यकर्ता दशहरा रैली के लिए शिवाजी पार्क में इकट्ठा होंगे। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला समूह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला प्रतिद्वंद्वी खेमा, दोनों ने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति मांगी है।

    शिवसेना अपनी स्थापना के समय से ही शिवाजी पार्क में दशहरा रैली कर रही है। बीएमसी ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया है। दोनों गुटों ने विकल्प के रूप में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के एमएमआरडीए मैदान में रैली करने की अनुमति को लेकर भी आवेदन किया है। पिछले हफ्ते शिंदे खेमे को बीकेसी में रैली करने की मंजूरी मिली थी।

    इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को शिवाजी पार्क में रैली करने की अनुमति मिलनी चाहिए और अगर अनुमति नहीं मिलती है तो उसे कानून का सहारा लेना चाहिए।

    Share:

    सारे शेर नाराज हैं.... अब चीतों के सर पर मोदी का हाथ है...

    Wed Sep 21 , 2022
    इसे कहते हैं मोदी मेहरबान तो चीता पहलवान…अफ्रीकी देश नामीबिया के जंगल में मारे-मारे फिरते चीतों की ऐसी तकदीर खुली कि भूखे मरते… डरते-सहमते शेरों की दहाड़ में दुबककर रहते चीतों को जंगल से निकालकर विमानों में लादकर विशाल भारत जैसे देश में लाकर सर पर बिठाया गया… अगवानी के लिए बड़े-बड़े नेताओं को लगाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved