• img-fluid

    UP: कांग्रेस का 33 साल पुराना आदेश रद्द, अब वापस होंगी वक्फ में दर्ज सरकारी जमीन

  • September 21, 2022

    लखनऊ। प्रदेश सरकार (State government) ने 33 साल पुराना आदेश रद्द करते हुए वक्फ में दर्ज सरकारी जमीन का परीक्षण करने का आदेश दिया है। अगर कोई सार्वजनिक जमीन वक्फ संपत्ति में दर्ज कर ली गई थी, तो उसे रद्द कर दिया जाएगा और वह राजस्व विभाग (Revenue Department) में मूल स्वरूप में दर्ज की जाएगी।

    प्रदेश सरकार ने 33 साल पुराना आदेश रद्द करते हुए वक्फ में दर्ज सरकारी (Government recorded in Waqf) जमीन का परीक्षण करने का आदेश दिया है। अगर कोई सार्वजनिक जमीन वक्फ संपत्ति(Waqf property) में दर्ज कर ली गई थी, तो उसे रद्द कर दिया जाएगा और वह राजस्व विभाग में मूल स्वरूप में दर्ज की जाएगी।



    सरकार के इस आदेश के परिप्रेक्ष्य में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग के उप सचिव शकील अहमद सिद्दीकी ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इस तरह के सभी भूखंडों की सूचना एक माह में मांगी है। साथ ही अभिलेखों को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

    मालूम हो कि 07 अप्रैल, 1989 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार (Congress government) ने एक आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया था कि यदि सामान्य संपत्ति बंजर, भीटा, ऊसर आदि भूमि का इस्तेमाल वक्फ (मसलन कब्रिस्तान, मस्जिद, ईदगाह) के रूप में किया जा रहा हो तो उसे वक्फ संपत्ति के रूप में ही दर्ज कर दिया जाए। इसके बाद उसका सीमांकन किया जाए।

    इस आदेश के तहत प्रदेश में लाखों हेक्टेयर बंजर, भीटा, ऊसर भूमि वक्फ संपत्ति के रूप में दर्ज कर ली गईं। अब प्रदेश सरकार का कहना है कि इन संपत्तियों के स्वरूप अथवा प्रबंधन में किया गया परिवर्तन राजस्व कानूनों(Revenue laws) के विपरीत है। बीते माह राजस्व परिषद के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने शासनादेश जारी कर कांग्रेस शासनकाल में जारी आदेश को समाप्त कर दस्तावेजों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।

    Share:

    पाकिस्‍तान समंदर में सेना को कर रहा मजबूत, जानिए कैसे

    Wed Sep 21 , 2022
    नई दिल्ली। एक तरफ जहां पूरी दुनिया इस समय महंगाई की मार झेल रही तो वहीं दूसरी ओर कंगाल पाकिस्‍तान (pauper pakistan) आम जनता को छोड़ जखीरा (stock) बढ़ाने में लगा हुआ है, क्‍योंकि पाक थल सेना के साथ अब समुद्री सेना (the Navy) को मजबूत करने में लगा हुआ है। आपको बता दें कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved